सेंसेक्स में होगी Tata Motors की एंट्री, Five Star बिजनेस और Archean Chemicals में दिखेगा एक्शन
Stocks in News: आज सेंसेक्स में टाटा मोटर्स की एंट्री हो रही है. यह डॉ रेड्डी की जगह लेगा. IRCTC का ऑफर फॉर सेल ओवर सब्सक्राइब्ड हो चुका है. आज Five Star Finance, Archean Chemicals का 50 फीसदी का एंकर लॉक-इन पीरियड खत्म हो रहा है.
Stocks in News: आज हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र है. गुरुवार को घरेलू बाजार में भारी गिरावट रही. मंदी के बढ़ते खतरे के बीच अमेरिकी बाजार भी धड़ाम हो गया है और Dow Jones 764 अंक फिसल कर बंद हुआ. आज खबरों के दम पर किन सेक्टर्स और स्टॉक्स में एक्शन रहेगा, इसकी जानकारी दे रही हैं जी बिजनेस की ऐनालिस्ट नुपूर जैनकुनिया. आज सेंसेक्स की टॉप-30 कंपनियों में टाटा मोटर्स की एंट्री होगी. डा रेड्डी इस लिस्ट से बाहर हो रही है.
एंकर लॉक-इन पीरियड खत्म होगा
आज Five Star Finance, Archean Chemicals का 50 फीसदी का एंकर लॉक-इन पीरियड खत्म हो रहा है. यहां एक्शन देखने को मिलेगा. यह लॉक-इन पीरियड 30 दिनों का होता है. आज इन स्टॉक्स में बिकवाली का दबाव देखा जा सकता है. Garware Tech फाइबर में आज बायबैक का आखिरी दिन है. यह बायबैक 3750 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से किया जा रहा है. Patel इंजीनियरिंग में राइट इश्यू के जरिए फंड जुटाने को लेकर बोर्ड की बैठक होने वाली है.
📍आज Five Star Business Finance, Garware Technical समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 16, 2022
✅बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
किन खबरों के दमपर बाजार में दिखेगा एक्शन?
जानिए #StocksInNews में...
@Nupurkunia @Neha_1007
📺👉https://t.co/oeI1vpIEox pic.twitter.com/s3aTPusNSz
लैडमार्क कार्स को 3.06 गुना सब्सक्रिप्शन
IPO Updates की बात करें तो लैडमार्क कार्स को 3.06 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत 80,41,805 शेयरों की पेशकश पर 2,46,45,186 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) की कैटिगरी में 8.71 गुना सब्सक्रिप्शन मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की कैटिगरी में 1.32 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. वहीं खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (Retail Investors) के खंड को 59 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला. अबांस होल्डिंग आईपीओ को भी 1.10 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.
IRCTC OFS ओवर सब्सक्राइब्ड
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
GMM Pfaudler में आज 1700 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से ब्लॉक डील संभव है. वर्तमान में यह स्टॉक 1925 रुपए के स्तर पर है. IRCTC का ओएफएस जारी है. रीटेल के लिए OFS का रेट 680 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. आज शुगर स्टॉक्स पर भी नजर रखें. सरकार ने कहा कि जनवरी से पहले शुगर एक्सपोर्ट कोटा में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी.
Zee Business लाइव टीवी
08:50 AM IST