Stocks in News: खबरों के दम पर आज Infosys, HDFC AMC और Siemens में दिखेगा एक्शन, RBI मॉनिटरी पॉलिसी पर नजर
Stocks in News Today: आज रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान करेंगे. बाजार आज के फैसलों पर रिएक्ट करेगा. इन्फोसिस में आज से शेयर बायबैक शुरू हो रहा है. HDFC AMC में प्रमोटर ने अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है.
Stocks in News Today: आज रिजर्व बैंक मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी के फैसलों का ऐलान किया जाएगा. रिजर्व बैंक के फैसलों पर बाजार की नजर रहेगी. आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. दिल्ली MCD चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. आज खबरों के दम पर किन सेक्टर्स और किन स्टॉक्स में एक्शन दिखेगा, इसकी जानकारी दे रहे हैं जी बिजनेस के ऐनालिस्ट अरमान नाहर. ग्लोबल खबरों की बात करें तो यूरोप का दूसरी तिमाही का जीडीपी डेटा आने वाला है. नतीजों की बात करें तो आज टेक सॉल्यूशन और PTC इंडिया के नतीजे आएंगे.
आज से Infosys में शेयर बायबैक
आज से Infosys के लिए बायबैक शुरू हो रहा है. इस स्टॉक पर नजर बनाकर रखें. Lumax India की बोर्ड बैठक होने वाली है. इस बैठक में पुणे में नई यूनिट लगाने और फंड जुटाने पर फैसला लिया जाएगा. Uniparts India का आज आईपीओ अलॉटमेंट है. इस आईपीओ को 25.32 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. Hatsun Agro में आज राइट इश्यू का एक्स डेट है. इश्यू प्राइस 419 रुपए प्रति शेयर रखा गया है.
📍आज Infosys, Lumax Industries और Uniparts India समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 7, 2022
किन खबरों के दम पर रहेगा एक्शन?
✨बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए #StocksInNews में...
@Neha_1007 @ArmanNahar
📺#ZeeBusiness LIVE👉https://t.co/uCbQQPrfId pic.twitter.com/bs8Ao04P6G
HDFC AMC और बिकाजी फूड्स पर रखें नजर
आईपीओ वाली कंपनियों के सितंबर तिमाही के नतीजे आए हैं. बिकाजी फूड्स की सितंबर तिमाही में इनकम 32 फीसदी बढ़कर 577 करोड़ रही. प्रॉफिट 45 फीसदी उछाल के साथ 42 करोड़ रहा. मार्जिन 10.4 फीसदी से बढ़कर 11 फीसदी रहा. इसके अलावा HDFC AMC में प्रमोटर Abrdn इन्वेस्टमेंट ने अपना पूरा हिस्सा बेचने का फैसला किया है. इस असेट मैनेजमेंट कंपनी ने प्रमोटर की हिस्सेदारी 10.21 फीसदी है.
Siemens इंडिया और Ircon इंटरनेशनल को बड़ी बोली मिली
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Siemens India को लेकर बड़ी खबर आ रही है. कंपनी ने इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव प्रोजेक्ट को लेकर एक बोली जीती है. कंपनी ने गुजरात में प्रोजेक्ट के लिए बोली जीती है. ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने इस कंपनी के आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है. टारगेट प्राइस 3120 रुपए का रखा गया है. Ircon इंटरनेशनल को श्रीलंका रेलवे से 122 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है.
Zee Business लाइव टीवी
08:55 AM IST