Stocks in News: आज से रिजल्ट सीजन शुरू, TCS, Adani Ent, Ola, Vedanta सहित इन शेयरों पर एक्शन
Stocks in News: आज खबरों, बिजनेस अपडेट और तिमाही नतीजों के चलते बड़े ट्रिगर्स हैं, जिन शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन दिख सकता है, उनकी डीटेल आप नीचे देख सकते हैं.
Stocks in News: घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार (10 अक्टूबर) को ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत आ रहे हैं. बाजार में मजबूत शुरुआत के संकेत हैं. ग्लोबल बाजारों में अच्छा एक्शन है. इजराल-ईरान युद्ध पर भी फिलहाल नई खबर आती नहीं दिख रही, जिसके चलते इक्विटी मार्केट में थोड़ी स्थिरता दिख रही है. लेकिन इस बीच ट्रिगर्स के चलते आपको स्टॉक्स में हलचल जरूर दिखेगी. आज खबरों, बिजनेस अपडेट और तिमाही नतीजों के चलते बड़े ट्रिगर्स हैं, जिन शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन दिख सकता है, उनकी डीटेल आप नीचे देख सकते हैं.
आज नतीजे आएंगे
Nifty: TCS
Cash: Anand Rathi Wealth, Arkade Developers (Q1FY25), G.M.Breweries , IREDA, Tata Elxsi
Oberoi Realty- बैठक में फंड जुटाने पर विचार
Record Date:
IDFC First Bank and IDFC Ltd Merger
(155 shares of IDFC First bank will be issued for every 100 shares held in IDFC Ltd)
Primary Market update
Garuda Construction & Engineering ~ IPO to close today (Day 2 Update)
Total 4.1x
Retail 6.7x
NII 2.58x
QIBs 0.91x
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
खबरों वाले शेयर
Adani Enterprises (CMP: `3152)
कल QIP खुला
इशू प्राइस 3,117.47/शेयर तय (1% Discount to CMP)
Indicative Price 2962/शेयर (6.08% discount to CMP)
QIP का इशू साइज 4200 करोड़
Defence Stocks in Focus
Cabinet Committee on Security
प्रीडेटर ड्रोन, परमाणु पनडुब्बियों के लिए 80,000 करोड़ रुपये के रक्षा सौदों को मंजूरी दी
OLA Electric
CCPA, सड़क परिवहन मंत्रालय के बाद भारी उद्योग मंत्रालय ने भी शुरू की ओला की जांच
भारी उद्योग मंत्रालय ने खबरों पर ओला से मांगा जवाब
सर्विस सेंटर की कमी PLI शर्तो का उल्लंघन
ARAI करेगा जांच, दोषी पाए जाने पर PLI लाभ की समीक्षा होगी
ARAI -The Automotive Research Association of India
Vedanta
दूसरी बार डिविडेंड पर बोर्ड बैठक टली
Unforeseen Conditions के वजह से 9 अक्टूबर की बोर्ड मीटिंग रद्द
कंपनी बोर्ड बैठक में चौथे अंतरिम डिविडेंड पर विचार करने वाली थी
Britannia Industries
Britannia Bel Foods ने भारत में चीज फैक्ट्री का उद्घाटन किया
Ranjangaon,महाराष्ट्र में Bel ग्रुप के साथ JV के ज़रिये फैक्ट्री
प्रोसेस्ड चीज की सालाना उत्पादन क्षमता करीब 10,000 टन
रोजाना 4 Lk लीटर गाय के दूध से प्रोडक्ट का उत्पादन
JV ने प्लांट लगाने पर ~220 Cr का निवेश किया
2022 में Bel Group और Britannia Industries ने JV करार किया था
Bel Group 'Britannia Dairy Pvt' में करार के तहत 49% हिस्सा खरीदी थी
Note: Bel ग्रुप फ्रांस की प्रसिद्ध खाद्य उत्पादक कंपनी है, विशेषकर दूध से बने उत्पादों, चीज के कारोबार से जुड़ी है
PNC Infratech
CIDCO से 2091 Cr के इंफ्रा प्रोजेक्ट के लिए L-1 बिडर घोषित
20M से चैड़ी सड़क, बड़े और छोटे स्ट्रक्चर का निर्माण शामिल
1460 दिनों में ऑर्डर पूरा करेगी
L&T/RCF
RCF के बोर्ड ने L&T को 1200 MTPD का कॉम्प्लेक्स फर्टिलाइजर प्लांट लगाने का पर्चेज ऑर्डर को मंज़ूरी दी
RCF के थाईलैंड अमोनिया प्लांट में फटलिज़ेर प्लांट लगाने को मंज़ूरी
1000 Cr का ऑर्डर जारी करने को मंजूरी
27 महीने में ऑर्डर पूरा किया जाएगा
Bulk/Block Deal
IDFC Limited
UBS Principal Capital Asia bought 81.48 Lakh Share at 107.92/Share
Total Buy Size: 88Cr
09:31 AM IST