शुकवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजर, खबरों के चलते दिखाएंगे एक्शन, इन कंपनियों की है Ex-Dividend Date
Stocks in News: बाजार में लगातार नए रिकॉर्ड हाई बन रहे हैं. ग्लोबल बाजारों से भी स्थिर संकेत हैं. इस बीच बाजार में कुछ खास शेयरों पर नजर रहेगी.खबरों और बिजनेस अपडेट के चलते यहां एक्शन देखने को मिलेगा.
Stocks in News: आज शुक्रवार 16 मई को खबरों के दम पर खास खबरों में जोरदार एक्शन दिखने वाला है. बाजार में लगातार नए रिकॉर्ड हाई बन रहे हैं. ग्लोबल बाजारों से भी स्थिर संकेत हैं. इस बीच बाजार में कुछ खास शेयरों पर नजर रहेगी.खबरों और बिजनेस अपडेट के चलते यहां एक्शन देखने को मिलेगा. आज कई कंपनियों की डिविडेंड एक्स-डेट भी है.
आज के इवेंट
India WPI for May (Est 2.7%)
Mahindra Group- Investors Day 2024 at 9:30am
EIH Associated Hotels - बोर्ड बैठक में बोनस शेयर जारी करने पर विचार
Ex Date:
Bajaj Auto- Dividend Rs 80
HUL- Final Dividend Rs 24
L&T Technology Services -Final Dividend Rs 33
खबरों वाले शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Vodafone Idea Ltd
Nokia, Ericsson के साथ बकाए का सेटलमेंट हुआ
Nokia, Ericsson को ~2458 Cr के शेयर जारी होंगे
दोनों वेंडर्स को 166 Cr शेयर जारी करने को मंजूरी
Nokia को 102.7 Cr शेयर जारी होंगे, Value Rs 1520 cr
Ericsson को 63.38 Cr शेयर जारी करेगी, Value Rs 938 cr
प्रेफरेंशियल आधार पर ~14.80/Sh के भाव पर मंजूरी
मंजूरी के लिए 10 जुलाई को EGM बुलाई
FPO से 35% प्रीमियम पर प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट को मंजूरी
प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट के लिए 6 महीने की लॉक-इन अवधि
सेटलमेंट से 4G नेटवर्क सुधार, 5G रोलआउट को गति मिलेगी
Note: इशू के बाद Nokia का 1.5% और Ericsson का 0.9% हिस्सा होगा, प्रोमोटर ABG और Vodafone का हिस्सा 37.3%, सराकर का 23.2% हिस्सा होगा.
Note 1: इस इक्विटी इश्यू के साथ ही कंपनी ने ~24,000 Cr की रकम जुटा ली, इसमें 1440 OCDs का कन्वर्जन भी शामिल है
Note 2: फंड रेजिंग रोडमैप के तहत ~25000 Cr की रकम जुटाने पर लेंडर्स के साथ गंभीरता से बातचीत जारी है.
Ambuja Cement
Penna Cement Industries के अधिग्रहण को मंजूरी
~10,422 Cr के एंटरप्राइज वैल्यू पर अधिग्रहण करेगी (कैश)
3-4 महीने में कैश में अधिग्रहण पूरा होगा
Penna Cement के पास 14 MTPA की क्षमता है
10 MTPA क्षमता ऑपरेशनल, 4 MTPA निर्माणाधीन है
6-12 महीने में 4 MTPA निर्माणाधीन क्षमता जुड़ जाएगी
अदिग्रहण के बाद अडानी ग्रुप की सीमेंट क्षमता बढ़कर 89 MTPA होगी
अदिग्रहण से अदाणी समूह की सीमेंट के मार्केट शेयर में 2% का सुधार होगा
Penna Cement Financials
Turnover
FY24 Rs 1241 cr
FY23 Rs 2002 cr
FY22 Rs 3204 cr
New India Assurance / Bajaj Allianze / ICIC Lombard ( From handover)
मई में जनरल इंश्योरेंस कंपनियों के प्रीमियम में बढ़ोतरी (YoY)
जनरल इंश्योरेंस कंपनियों का प्रीमियम 14.89% बढ़कर ~20,908 Cr
न्यू इंडिया अश्योरेंस का प्रीमियम 0.7% घटकर ~2404 Cr (YoY)
बजाज आलियांज का प्रीमियम 9.3% बढ़कर ~1093 Cr (YoY)
ICICI लोम्बार्ड का प्रीमियम 21.6% बढ़कर ~2105 Cr (YoY)
Puravankara Ltd
~1000 Cr तक जुटाने को सैद्धांतिक मंजूरी
QIP के जरिए फंड जुटाने को सैद्धांतिक मंजूरी
एक या अधिक चरणों में फंड जुटाएगी
HAVELLS INDIA LTD
एयर कंडीशनर मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़ाने की योजना
सालाना मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़ाकर 15 Lk यूनिट करेगी
घिलोथ, श्रीसिटी की एयर कंडीशनर मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़ाएगी
क्षमता बढ़ाने पर ~50-60 Cr का अनुमानित खर्च करेगी
FY25 की चौथी तिमाही तक क्षमता बढ़ाने का काम पूरा होगा
Note: वर्तमान में घिलोथ की सालाना क्षमता 9 Lk और श्रीसिटी की 11.2 Lk यूनिट है
NATIONAL ALUMINIUM CO.LTD.
ओडिशा सरकार के साथ 698 हेक्टेअर पोट्टांगी बॉक्साइट माइनिंग के लिए लीज करार किया
खदान की सालाना प्रोडक्शन क्षमता 3.5 मिलियन टन, अनुमानित भंडार 111 मिलियन टन
खदान के जल्द ही शुरू होने की उम्मीद
Suven Pharmaceuticals Ltd
Sapala Organics Pvt की खरीद के लिए करार
शुरुआती तौर पर 67.5% हिस्से का ट्रांसफर होगा
67.5 % हिस्सा Rs 229 cr में खरीदेगी कंपनी
Sapala हैदराबाद स्थित CDMO कारोबार से जुड़ी है
Bulk Deals
L&T Finance
Seller
BNP PARIBAS FINANCIAL MARKETS Sold 4.95Cr shares (1.9%)
BC INVESTMENTS VI LIMITED sold 3Cr shares (1.2%)
Total Sell Size : 1363 cr (3.20%)
Buyer
MORGAN STANLEY ASIA SINGAPORE PTE bought 3.3cr (1.3%)
MIRAE ASSET MUTUAL FUND bought 1.6Cr (0.6%)
LARSEN & TOUBRO LIMITED bought 1.25Cr (0.5%)
DSP BLACKROCK MUTUAL FUND bought 47Lakh (0.18%)
GOLDMAN SACHS (SINGAPORE) PTE.- ODI bought 44lakh (0.17%)
AXIS MUTUAL FUND bought 39 lakh (0.15%)
RELIGARE MUTUAL FUND bought 39 lakh at rs 170.6 (0.15%)
Total Buy Size : 1363 cr (3.20%)
All the transactions are done at Rs 170.6 per share
Interglobe aviation
Seller
City group global sold 5,21,183 (0.135%%) shares at 4300.4/share
sell size 224.13Cr
Buyer
Societe Generale bought 5,21,183 (0.135%%) shares at 4300.4/share
buy size 224.13Cr
Senco gold
Seller
Saif partners india IV ltd sold 45.1lakh shares(5.8%) at 960/share
sell size 432.73Cr
previously holding 10.77% vs now 4.97%
Buyers
Motilal oswal equity opportunities fund bought 3.96lakh(0.51%) shares at 960/share
buy size 38Cr
India acorn ICAV bought 6.33lakh(0.81%) shares at 960/share
buy size 60.77Cr
Apah capital master fund bought 5.23lakh(0.67%) shares at 960/share
08:14 AM IST