खबरों वाले शेयर: इंट्राडे में बनेगा तगड़ा मुनाफा, नतीजों और खबरों के दम पर उड़ान भरेंगे ये स्टॉक्स
Stocks in News: शेयर बाजार में कमजोरी के संकेत नजर आ रहे हैं. बाजार की कमजोरी में चुनिंदा शेयर दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं. इनमें नतीजों और खबरों के दम पर शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है.
Stocks in News: शेयर बाजार में कमजोरी के संकेत नजर आ रहे हैं. बाजार की कमजोरी में चुनिंदा शेयर दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं. इनमें नतीजों और खबरों के दम पर शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. इसमें से कुछ ऐसे शेयर हैं जिन्होंने कल बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए. जबकि Lupin, Rain Industries, SRF, Apollo Tyres जैसी कंपनियां आज नतीजे जारी करेंगे. इसके अलावा खबरों के दम पर भी चुनिंदा शेयर फोकस में रहने वाले हैं. इसमें PNB, Zomato, Bombay Burmah, JSW STEEL और JB Chemicals के शेयर शामिल हैं.
आज आएंगे तिमाही नतीजे
Lupin, Rain Industries, SRF, Apollo Tyres
- Mankind Pharma IPO की लिस्टिंग होगी
- Nexus Select Trust REIT का IPO आज से खुलेगा
Ex Date:
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
OFSS- ₹225 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड
PUNJAB NATIONAL BANK
बैंक ने PNB Housing Finance राइट्स इश्यू में 498.75 Cr की पूंजी डाली
1.81 Cr शेयर 275/शेयर के भाव पर पूंजी डाली
राइट्स इश्यू के अलॉटमेंट के बाद PNB की हिस्सेदारी 32.52% से घटकर 28.15%
Zomato in Focus
इन्वेस्को ने काटे Swiggy के वैल्यूएशन
वैल्यूएशन $8 .2 bn से काटकर $5 .5 bn की गयी , करीब 32 .9 % की कमी
एक साल में दूसरी बार कटे गए वैल्यूएशन
इसके पहले अप्रैल में कंपनी के वैल्यूएशन को $10 .7 bn से काट कर $8 .2 bn किया गया था
R Systems International Limited
कंपनी का बयान
डीलिस्टिंग ऑफर सफल नहीं हुआ
डीलिस्टिंग ऑफर वोटिंग शेयर कैपिटल के 90% से अधिक नहीं है
डीलिस्टिंग ऑफर प्राइस: `262/Sh
इश्यू पीरियड: 21 अप्रैल से 8 मई 2023
डीलिस्टिंग ऑफर साइज: 5.71 Cr इक्विटी शेयर
Bombay Burmah: GoFirst अपडेट
13 अन्य Lessors ने अपने विमान वापस लेने की अर्जी दी
DGCA से लीज पर दिए विमान को De Register करने का आग्रह
कुल 33 विमानों को De Register करने की अर्जी मिली है अब तक
JSW STEEL LTD
19 मई को बोर्ड की बैठक में QIP, NCDs, लॉन्ग टर्म फंड के जरिए फंड जुटाने पर विचार
J.B.CHEMICALS & PHARMACEUTICALS LTD.
24 मई को बोर्ड बैठक में शेयर के विभाजन पर विचार
PIDILITE INDUSTRIES LTD Q4FY23 YOY CONSO
Rev at Rs.2689cr vs 2507cr, +7% (Est Rs.2728cr)
Gross margins at 46.8% vs 43.5%
EBITDA at Rs.459cr vs 400cr, +15% (Est 401cr)
Margins at 17.1% vs 16% (Est 19%)
PAT at Rs.286cr vs 254cr, +13% (Est Rs.317cr)
Volume growth of 7% vs est of 11%
सब्सिडियरी Pidilite USA Inc अगले साल (over the next year) फेज मैनर के तहत सागर आर्ट डिवीजन के ऑपरेशन को बंद करेगी
Loss from this unit was around 5.2cr & rev at Rs.129cr
₹11/Sh डिविडेंड का एलान
Aarti Ind Q4FY23 Conso YoY
Revenue 1656 cr Vs 1437 cr UP 15.2% (Est 1657)
EBITDA 252 cr Vs 262 cr DOWN 4% (Est 284)
Margin 15.2% VS 18.2% (Est 17.1%)
PAT 149 cr Vs 146 cr UP 2% (Est 126)
Total Tax -13cr Vs 27cr
Declared Final Dividend of Rs. 1.50/share
Mahanagar Gas Q4FY23, QoQ, Standalone
Revenues Down 3.6% to Rs 1610.5 cr v/s Rs 1671.4 cr ( Est 1620 cr)
EBITDA Up 52.2% to Rs 389.7 cr v/s Rs 256.1 cr ( Est 260 cr)
Margins 24.2% v/s 15.3% ( Est 16%)
Profit Up 56.2% to Rs 268.8 cr v/s Rs 172.1 cr ( Est 170 cr)
Board recommends dividend of Rs 16 per share
Birlasoft Q4FY23 QOQ
Rev +0.4% at Rs.1226cr vs 1222cr (Est Rs.1210cr)
EBIT at Rs.146cr vs loss at Rs.13.6cr (Est Rs.120cr)
EBIT margins at 11.9% (Est 10.1%)
PAT at Rs.112cr vs loss of Rs.16cr (Est 97cr)
New deal win at $114mn vs $102mn qoq
Total Headcount decreased by 337 to 12193 employees (qoq)
Kansai Nerolac paints (conso) (yoy)
Rev 1733.5 CR VS 1536.6 CR, UP 12.8%
EBITDA 168.1 CR VS 83.9 CR, UP 100.4%
Margin 9.7% VS 5.46%
PAT 93.77 CR VS 24.73 CR, UP 279.1%
₹2.70/शेयर डिविडेंड का ऐलान
बोर्ड ने 2 पर 1 बोनस शेयर को मंजूरी दी
Carborundum Universal (conso) (yoy)
Rev 1199.62 CR VS 869.29 CR, UP 38.0%
EBITDA 190.33 CR VS 110.92 CR, UP 71.6%
Margin 15.9% VS 12.8%
PAT 137.12 CR VS 57.03 CR, UP 140.4%
Exceptional gain of 25 cr in current year
~2/शेयर डिविडेंड का ऐलान
Andhra Paper (yoy)
Rev 590.15 CR VS 425.93 CR, UP 38.6%
EBITDA 228.61 CR VS 81.78 CR, UP 179.5%
Margin 38.7% VS 19.2%
PAT 153.9 CR VS 57.44 CR, UP 167.9%
Exceptional loss of 15.4cr in this qtr
~12.50/शेयर अंतिम डिविडेंड का ऐलान
✨Aarti Industries, Mankind Pharma, Mahanagar Gas और Lupin समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 9, 2023
किस कंपनी का खुल रहा IPO?
किन कंपनियों के आएंगे नतीजे?
जानिए #StocksInNews में...@VarunDubey85 @Neha_1007 pic.twitter.com/Kzs1Yls4dJ
Kalpataru Power Transmission (conso) (yoy)
Rev 4882 CR VS 4135 CR, UP 18.1%
EBITDA 332 CR VS 302 CR, UP 10%
Margin 6.8% VS 7.4%
PAT 156 CR VS 107 CR, UP 45.8%
~7/शेयर अंतिम डिविडेंड का ऐलान
बोर्ड से NCDs के जरिए `300 Cr फंड जुटाने को मंजूरी
VIP IND Q4 FY23 (YoY)(Conso)
REVENUE 450.6 cr VS 355.9 Cr UP 26.6%
EBITDA 64.3 Cr VS 32.6 Cr UP 97.3%
MARGIN 14.27 % VS 9.15 %
Loss of 4.3 Cr VS Profit 12.4 Cr
Exceptional loss 47cr in Q4FY23
PBT before exptnl item 40.79 Cr VS 16.04 Cr UP 154.3%
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:49 PM IST