Tata Motors, IEX, IRFC, Tata Power समेत इन स्टॉक पर रहेगी नजर, इंट्राडे में बनेगा कमाई का मौका!
Stocks in News: शेयर बाजार में शुक्रवार को जोरदार एक्शन के संकेत मिल रहे हैं. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में खुल सकते हैं. बाजार में आज की हलचल में चुनिंदा शेयर भी रडार पर रहेंगे.
Stocks in News: शेयर बाजार में शुक्रवार को जोरदार एक्शन के संकेत मिल रहे हैं. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में खुल सकते हैं. बाजार में आज की हलचल में चुनिंदा शेयर भी रडार पर रहेंगे. इन शेयरों में नतीजों और खबरों वाले शेयर शामिल हैं. वहीं, एशियन पेंट्स और NTPC डिविडेंड एक्स-डेट के चलते फोकस में रहेंगे. ESAF Small Finance Bank IPO भी आज से खुल जाएगा.
आज आएंगे Q2 नतीजे
Nifty: Titan
F&O: Aditya Birla Capital, Crompton Greaves Consumer Electricals, Escorts Kubota, MRF, Chambal Fertilizers & Chemicals, IDFC, Interglobe Aviation
TRENDING NOW
Godawari Power & Ispat -बोर्ड की बैठक में नतीजों के साथ शेयर विभाजन पर विचार
Ujjivan Financial Services and Ujjivan Small Finance Bank- Meeting with shareholders to approve scheme of amalgamation.
Ethos-बोर्ड बैठक में QIP के इशू प्राइस पर फैसला
Suven Pharma- Open Offer to close (Period- 20 Oct to 3 Nov, No of Share- 6.61 Lakh, Price- 495)
Ex Date
Asian Paints- Interim Dividend Rs 5.15
NTPC Interim Dividend Rs 2.25
ESAF Small Finance Bank IPO
आज से 7 नवंबर तक खुला रहेगा IPO
प्राइस बैंड : 57-60 रुपए
लॉट साइज: 250 शेयर
इश्यू साइज :463 करोड़ रुपए
OFS: 72.3 Cr
Fresh Issue: 390.7 Cr
एंकर निवेशकों से 135` करोड़ जुटाए
Honasa Consumer IPO – Final Update
Total 7.61x
Retail 1.35x
NII 4.02x
QIB 11.5x
Employee 4.87x
Maruti Suzuki India
अक्टूबर में कुल उत्पादन 1.56 Lk से बढ़कर 1.76 Lk यूनिट (YoY) UP 13%
Mahindra & Mahindra Financial Services
अक्टूबर 2023 में डिस्बर्समेंट 5,250 करोड़ रहने का अनुमान
कलेक्शन एफिशिएंशी 91% से बढ़कर 94% (YoY)
बिज़नेस एसेट्स 95,750 करोड़
HPCL/ Tata Power
महाराष्ट्र पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने मुंबई स्थित HPCL और टाटा पावर को नोटिस जारी कर कहा है कि प्रोडक्शन में 50% तक की कटौती करें... मुंबई में पॉल्यूशन पर कंट्रोल के लिए उठाया कदम
Lupin
USA में ' Diazepam Rectal Gel' नाम की दवा लॉन्च की
सब्सिडियरी नॉवेल लैबोरेटरीज को US FDA से अर्जी की मंजूरी के बाद किया लॉन्च
Diastat® AcuDial की जेनरिक है दवा
अमेरिका में $3.7 Cr (Rs 307 cr) की सालाना बिक्री का अनुमान
ATUL
7 नवंबर को बोर्ड बैठक में बायबैक पर विचार किया जाएगा
Anupam Rasayan India
7 नवंबर को बोर्ड बैठक में नतीजों के साथ फंड जुटाने पर विचार
इक्विटी शेयर/वारंट/प्रेफरेंशियल शेयर जारी कर फंड जुटाने पर विचार
NBCC (India)
सब्सिडियरी HSCC (India) को कुल 212 Cr के दो ऑर्डर मिले
हरियाणा डायरेक्टर जनरल मेडिकल एजुकेशन और रिसर्च से दोनों आर्डर मिले
प्लानिंग और हॉस्पिटल फर्निचर इंटालेशन के लिए ऑर्डर मिला
Bulk/Block Deal
Minda Corporation
KOTAK MAHINDRA LIFE INSURANCE bought 13.78 lakh (0.58%) shares at 330.94 per share
Tata Motors Q2FY24 Conso YoY
Revenue 105128 cr Vs 79611 cr UP 32.1% (est 106100)
Adjusted EBITDA 13674 cr Vs 6196 cr UP 2.2x(est 13400)
Adjusted Margin 13% VS 7.8% (est 12.6%)
PAT 3764 cr Vs Loss 945 cr(est 3400)
Forex Gain 93cr Vs Forex Loss 624cr (Adjusted)
Exceptional Exp of 124cr Vs Exceptional Gain of 313cr
Other Income 1631cr Vs 1039cr
Cost of Material Consumed as a %of revenue 55% vs 60%
Share of JV Profits 49cr Vs 106cr
Concor Q2 FY24 (YoY) (Conso)
REVENUE 2195 cr VS 1986 Cr UP 10% (EST 2055 cr)
EBITDA 546.5 Cr VS 506.8 Cr UP 8% (EST 440 cr)
MARGIN 25 % VS 25.5 % (EST 21.4%)
PAT 367 Cr VS 303.5 Cr UP 21% (EST 270 cr)
Interim Dividend of Rs 3
Gujarat Gas Q2 FY24 (QoQ) (Stand)
REVENUE 3846 cr VS 3781.5 Cr UP 1.7% (EST 3860 cr)
EBITDA 497 Cr VS 388 Cr UP 28.1% (EST 386 cr)
MARGIN 13 % VS 10.3 % (EST 13%)
PAT 298.0 Cr VS 215.1 Cr UP 38.5% (EST 230 cr)
IEX Q2 FY24 (YoY) (Conso)
REVENUE 108.5 cr VS 95.2 Cr UP 14.0% (EST 110 cr)
EBITDA 92 Cr VS 79 Cr UP 16.5% ( EST 91 cr)
MARGIN 84.7% VS 83% (EST 83.1%)
PAT 86.5Cr VS 71.2 Cr UP 21.4% (Est 79 cr)
Total Volume 26.4 BU vs 23.1 BU up 15%
IRFC Q2 FY24 (YoY) (Conso)
REVENUE 6766 cr VS 5810 Cr UP 16%
EBITDA 6732.2 Cr VS 5775.7 Cr UP 17%
MARGIN 99 % VS 99.4 %
PAT 1550 Cr VS 1714.2 Cr DOWN -10%
NII -2964.8 cr vs -2334.7
Only 33% of the revenue comes from Interest
Rest 67% of the revenue are Lease income
Dividend of 0.80
बोर्ड ने लीज एग्रीमेंट में नया क्लॉज़ जोड़ने को मंज़ूरी दी
कंपनी और मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे के बीच लीज एग्रीमेंट में क्लॉज़ जोड़ने को मंज़ूरी दी
प्राइमरी लीज पीरियड में रोलिंग स्टॉक ट्रांसफर allow करने का क्लॉज़ जोड़ा
Bombay Dyeing Q2 FY24 (YoY) (Conso)
REVENUE 441 cr VS 745 Cr DOWN 41%
EBITDA 15.5 Cr VS 8.1 Cr UP 90%
MARGIN 4 % VS 1 %
Loss of 52 Cr VS loss of 93 Cr
Tilaknagar Ind Q1 FY24 (QoQ)(Conso)
REVENUE 354.4 cr VS 274.5 Cr UP 29.1%
EBITDA 47.4 Cr VS 31.4 Cr UP 50.9%
MARGIN 13.4 % VS 11.4 %
PAT 37 Cr VS 13.9 Cr UP 2.6X
EIH Associated Hotels Q2 FY24 (YoY) (Conso)
REVENUE 59 cr VS 59 Cr
EBITDA 0.45 Cr VS 6.6 Cr DOWN -93%
MARGIN 0.8 % VS 11 %
Loss of 91.50 lakhs vs profit of 2.60 cr
विशाखापट्टनम में 125 कमरे का होटल बनाने को बोर्ड से मिली मंज़ूरी
5 स्टार ट्राइडेंट होटल बनाने के लिए बोर्ड से मंजूरी
~160 Cr का निवेश करेगी
आंतरिक और कर्ज के जरिए फंड करेगी निवेश
30 मार्च 2027 तक होटल को शुरू करने की योजना
JK Lakshmi Cement Q2 FY24 (YoY) (Stand)
REVENUE 1453 cr VS 1303 Cr UP 12%
EBITDA 178.54 Cr VS 138.6 Cr UP 29%
MARGIN 12.3 % VS 11 %
PAT 83 Cr VS 59 Cr UP41%
सालाना आधार पर 13.50 Lk टन क्षमता विस्तार को बोर्ड से मिली मंजूरी
क्षमता13.50 Lk टन से बढाकर 27 Lk टन करने को मंज़ूरी
~225 Cr के निवेश से कंपनी सूरत स्थित स्प्लिट लोकेशन ग्राइंडिंग यूनिट में क्षमता विस्तार करेगी
2 साल में क्षमता विस्तार का काम पूरा होगा
टर्म लोन और इंटरनल accrurals से निवेश को फंड करेगी
08:05 AM IST