NBCC, RVNL, Railtel, HAL समेत इन शेयरों पर रखें नजर, खबरों का दिखेगा असर
बाजार के प्रमुख इंडेक्स हल्की मजबूती के साथ शुरुआत कर सकते हैं. बाजार पर ग्लोबल संकेतों का असर रहेगा. खबरों वाले शेयरों नजर रहेगा.
शेयर बाजार में मंगलवार को तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हल्की मजबूती के साथ शुरुआत कर सकते हैं. बाजार पर ग्लोबल संकेतों का असर रहेगा. खबरों वाले शेयरों नजर रहेगा. इन शेयरों में NBCC, RVNL, Railtel, HAL समेत अन्य शामिल हैं.
नतीजों वाले शेयर
RK Swamy
Voting to end for taking approval from shareholders for delisting of ICICI Sec (22-26 Mar)
Wockhardt -बोर्ड बैठक में QIP के इशू प्राइस पर विचार
Hindustan Construction Co- Right Issue to begin (Period: 26 March-5 April, No Of shares: 16.66 cr, Price: Rs 21)
TRENDING NOW
Azad Engineering & innova Captab- 50% IPO Anchor Lock in ending (90 Days)
Yatra Online, Signature Global (India), Sai Silks (Kalamandir)- Pre IPO investors Lock in ending
Record Date:
Garware Technical Fibres-Buy Back of Shares (No of Shares-5.25 Lakh, Price- Rs 3800, Tender offer)
SRM Cotratcors IPO to open today
Period: 26-28 March
Price Band:200-210
Lot Size: 70 Shares
Issue Size: 130.2Cr
एंकर बुक के जरिए 39 cr जुटाया
सिर्फ 3 funds रहे एंकर निवेशक
Nemile growth Fund series 19 cr
Saint Capital Fund 10 cr
Astorne Capital VCC 10 cr
MANKIND PHARMA
Beige लिमिटेड ब्लॉक डील के जरिए 2.9% हिस्सेदारी बेचेगी
कुल ब्लॉक डील साइज करीब 2450 करोड़ रुपए
ब्लॉक डील बेस प्राइस 2103 रुपये/शेयर (CMP पर लगभग 5% की छूट)
Adani Ports
कंपनी ने Gopalpur ports के 95% हिस्से के अधिग्रहण के लिए करार किया
1,350 करोड़ में होगा अधिकरण
यह अधिग्रहण 3080 करोड़ की एंटरप्राइज वैल्यू पर किया जाएगा
Q1FY25 तक ट्रांसक्शन को पूरा किया जाएगा
Welspun Corp
एसोसिएटेड कंपनी EPIC ने अरामको के साथ 339 cr का कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल करने का ऐलान किया
सऊदी अरब की बड़ी HSAW पाइप मैन्युफैक्चरर कंपनी है EPIC
कॉन्ट्रैक्ट के कैंसिल होने का EPIC के कामकाज पर असर नहीं पड़ेगा
कंपनी की एसोसिएटेड कंपनी है EPIC: East Pipes Integrated Company
Hindustan Aeronautics
कंपनी को गुयाना डिफेंस फोर्स से ~194 Cr का ऑर्डर मिला
2 हिंदुस्तान-228 कम्यूटर एयरक्राफ्ट, उपकरणों की सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला
Bharti Airtel
सब्सिडियरी Bharti Hexacom का IPO 3 अप्रैल को खुलकर 5 अप्रैल को बंद होगा
Bharti Hexacom के OFS का साइज 10 करोड़ शेयर से घटकर 7.5 करोड़ शेयर हुआ
DR.REDDY'S LABORATORIES
कंपनी ने भारत में Centhaquine की मार्केटिंग के लिए Pharmazz के साथ लाइसेंसिंग करार किया
भारत में hypovolemic shock के लिए करार
Centhaquine हार्ट के hypovolemic shock का इलाज करता है
भारत पहला देश है जिसमें Centhaquine (Lyfaquin®) तुरंत लॉन्च हो रहा है
NBCC
कंपनी ने Ministry of Housing and Urban Affairs की ओर से वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, नौरोजी नगर, नई दिल्ली में कमर्शियल स्थान की बिक्री के लिए 25वीं नीलामी आयोजित की
कंपनी ने कुल 4.79 lakh sq. ft (लगभग) की unsold कमर्शियल इन्वेंट्री बेची
जिसका बिक्री मूल्य `1904.81 cr
यह e-auction के बाद कंपनी ने कुल 30.08 lakh sq.ft के unsold commercial inventory बेचा
sale value 12,106.13 cr
Zydus Lifesciences
240 mg और 480 mg वाले Letermovir टैबलेट के लिए USFDA से tentative मंजूरी मिली
साइटोमेगालो नामक वायरस से होने वाली बीमारी को रोकने के लिए टैबलेट का इस्तेमाल
यह बीमारी ज्यादातर bone marrow और किडनी ट्रांसप्लांट कराये हुए लोगो को होती है
इस टेबलेट की US में सालाना 2420 करोड़ की बिक्री होती है
जायडस फैमिली ट्रस्ट 6.23 लाख (0.06%) इक्विटी शेयर ओपन मार्केट में बेचेगा
27 मार्च से अगले 75 दिनों में हिस्सेदारी बेचेगा
H.G. Infra Engineering
जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने सोलर बिजनेस लगाने के लिए LOA जारी किया
स्टॉकवेल सोलर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंसोर्टियम को LOA दिया
प्रोजेक्ट लगाने की शुरूआती लागत 534 करोड़
Rail Vikas Nigam
कंपनी ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के साथ करार किया
कोलकाता में AAI के रेजिडेंशियल कॉलोनी को ऑपरेशनल एरिया से जोड़ने के लिए करार
सबवे/अंडरपास के कंस्ट्रक्शन के द्वारा जोड़ा जाएगा
इस प्रोजेक्ट के लिए अनुमानित लागत रु. 229.43 करोड़ है
RailTel Corporation of India
सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग से 36.35 करोड़ वर्क ऑर्डर मिला
3 साल के सपोर्ट के साथ VMWare Virtualisation लाइसेंस के लिए वर्क ऑर्डर मिला
07:31 AM IST