Stocks in News: एक्शन वाले शेयर बाजार में होगी तगड़ी कमाई, इन शेयरों पर रखें नजर
Stocks in News: शेयर बाजार में शुक्रवार को तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में खुल सकते हैं. क्योंकि ग्लोबल संकेत पॉजिटिव हैं.
Stocks in News: शेयर बाजार में शुक्रवार को तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में खुल सकते हैं. क्योंकि ग्लोबल संकेत पॉजिटिव हैं. बाजार की तेजी में चुनिंदा शेयर एक्शन दिखा सकते हैं, जोकि खबरों और अन्य ट्रिगर्स के चलते हलचल दिखाएंगे. इन शेयरों में Ami Organics, WPIL, Diagnostic stocks, Diagnostic stocks, GMR Airports Infra, LUPIN, KPI Green, Kaynes Tech समेत अन्य शेयर शामिल हैं. इसके अलावा Innova Captab IPO, Azad Engineering IPO में पैसा लगाने का मौका है.
RBI MPC Meeting Minutes
Satin Creditcare: 1.08 करोड़ इक्विटी शेयर्स लिस्ट होंगे (allotted to QIBs)
UPL – बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार
JK Tyre-बोर्ड बैठक में QIP का इश्यू प्राइज तय करने पर विचार
NHPC – बोर्ड की बैठक में Capex के फंडिंग पर विचार
SIS-Buy Back to Close (Period- 18-22 Dec, No of Shares-16.36 Lakh, Price-550, Tender Offer)
Sovereign Gold Bond 2023-24 Series III to close for Subscription (Period-18-22 Dec, Price- 6,199/gram, if bought online Rs 50 discount available)
Innova Captab – Day 1 Update ( Day 2 today)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Total: 1.4X
QIB: 0.44X
NII: 0.96X
Retail: 2.12X
Azad Engineering- IPO to close today (2nd Day Updates)
Total: 11.09X
QIB: 1.53X
NII: 23.49X
Retail:11.15X
Employees: 6.24X
Happy Forgings- IPO Closed (Final Update )
Total: 82.04X
QIB: 220.48X
NII: 62.17X
Retail: 15.09X
Credo Brands Marketing (Mufti Menswear)- IPO Closed (Final Update )
Total: 51.85X
QIB: 104.95X
NII: 55.52X
Retail: 19.94X
RBZ Jewellers- IPO Closed (Final Update )
Total: 16.86X
QIB:13.43X
NII: 9.27X
Retail: 24.74X
Life Insurance Corporation of India
डिपार्टमेंट ऑफ़ इकनोमिक अफेयर्स, मिनिस्ट्री ऑफ़ फाइनेंस ने जनहित में लिया फैसला
कंपनी को SEBI के न्यूनतम शेयरहोल्डिंग नियम में दी छूट
कंपनी को अगले 10 साल में न्यूनतम पब्लिक शेयरहोल्डिंग 25% करनी होगी
न्यूनतम 25% पब्लिक शरहोल्डिंग करने के लिए May 2032 तक का समय दिया
Allcargo Logistics (CMP Rs 284.9 ) / Allcargo Gati ( CMP Rs 138.2)
बोर्ड ने स्कीम ऑफ़ अरेंजमेंट को मंजूरी दी
स्कीम में तहत कंपनियों और उनकी सब्सिडियरी के बीच डीमर्जर और amalgamation किया जायेगा
स्कीम के तहत
डीमर्जर
Allcargo लोजिस्टिक्स के International Supply चैन कारोबार का Allcargo ECU में डीमर्जर किया जायेगा
Allcargo ECU की शरहोल्डिंग Allcargo Logistics की तरह ही होगी और इन शेयर को लिस्ट किया जायेगा
Amalgamation 1
ASCPL और GESCPL का Allcargo Gati Limited में विलय किया जायेगा
कॉन्ट्रैक्ट लोजिस्टिक्स और एक्सप्रेस लोजिस्टिक्स को Allcargo GATI में ट्रांसफर किया जायेगा
ASCPL के शेयरहोल्डर को 10 Rs के फेस वैल्यू वाले हर 10 शेयर के लिए Allcargo Gati के 2 Rs के फेस वैल्यू वाले 2 शेयर मिलेंगे
GESCPL के शेयर होल्डर को 2 Rs की फेस वैल्यू 10 शेयर के लिए Allcargo Gati के 2 Rs वाले फेस वैल्यू वाले 2 शेयर मिलेंगे
Amalgamation 2
Allcargo Gati का Allcargo Logistics में होगा विलय
Allcargo GATI के शेयरहोल्डर को 10 शेयर के बदले Allcargo लोजिस्टिक्स के 63 शेयर मिलेंगे
Kaynes Tech (CMP: 2737.70)
कल बंद हुआ QIP,18th दिसंबर को खुला था QIP
QIP इश्यू प्राइस 2424 /Sh तय
फ्लोर प्राइस 2449.96 से 1.06% डिस्काउंट
CMP से 11.5% डिस्काउंट
कुल 57.75 Lakh शेयर का एलोकेशन
QIP के जरिए 1400 cr जुटाया
KPI Green
QIP का इशू प्राइस Rs 1183
फ्लोर प्राइस Rs 1245 से 62 Rs डिस्काउंट पे इशू प्राइस, 5% Discount
QIB को 25 .35 लाख शेयर जारी किये
LUPIN LTD
100% आयुर्वेदिक सॉफ्टोवैक लिक्विफाइबर लॉन्च
ल्यूपिनलाइफ ने सॉफ्टोवैक लिक्विफाइबर लॉन्च किया
यह अपनी तरह का पहला लिक्विड फाइबर है
अलग-अलग वेरिएंट में डायबिटीज पीड़ितों के लिए भी उपलब्ध
कब्ज से राहत में सॉफ्टोवैक लिक्विफाइबर का इस्तेमाल
इस लांच के साथ कंपनी ने भारत के लिक्विड Laxative मार्केट में प्रवेश किया
GMR Airports Infrastructure Ltd
नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के साथ GAL का करार
SPV GVIAL में NIIF Rs 675 Cr का निवेश करेगी
रकम से भोगापुरम ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट ( आंध्र प्रदेश) को विकसित, संचालन करेगी
सब्सिडियरी GMR एयरपोर्ट्स भोगापुरम ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को विकसित कर रही
Note: यह निवेश 7 दिसंबर 2022 को हुए फाइनेंशियल पार्टनरशिप का हिस्सा है
GVIAL: GMR Visakhapatnam International Airport Limited
Diagnostic stocks in focus
पॉजिटिव सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग कराएगी दिल्ली सरकार
WPIL LTD
पश्चिम बंगाल सरकार से ~425.35 Cr का ऑर्डर
वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट के लिए PHED विभाग से ऑर्डर
27 महीने में ऑर्डर पूरा किया जाएगा
3 साल तक संचालन के साथ रखरखाव करना भी शामिल
Fund Action
Ami Organics
Seller
DHWANI GIRISHKUMAR CHOVATIA (non- promoter) sold 7.89 lakh (2.1%) shares at Rs 1030 per share
GIRISHKUMAR LIMBABHAI CHOVATIA (non- promoter) sold 19.70 lakh (5.3%) shares at Rs 1030.12 per share
KIRANBEN GIRISHBHAI CHOVATIA (non- promoter) sold 18.4 lakh (4.9%) shares at Rs 1030 per share
Buyer (Total 6 Buyers)
BOFA SECURITIES EUROPE SA bought 5.25 lakh (1.42%) shares at Rs 1030 per share
MORGAN STANLEY ASIA SINGAPORE PTE bought 8.07 lakh (2.18%) shares at Rs 1030 per share
08:22 AM IST