TCS, GNFC, HAL, Piramal Pharma, Tilaknagar Ind समेत अन्य शेयरों पर रखें नजर, बनेगा कमाई का मौका
Stocks in News Today: शेयर बाजार में अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में शुरुआत कर सकते हैं.
Stocks in News Today: शेयर बाजार में अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में शुरुआत कर सकते हैं. इसमें चुनिंदा शेयर जोरदार एक्शन में रहेंगे, जोकि खबरों के दम पर फोकस में रहने वाले हैं. इन शेयरों में ASK Automotive, TCS, GNFC, Cello World, Proten eGov Tech, Thomas Cook, ULTRATECH CEMENT, Kesoram Industries, HAL, JSW Group, WHIRLPOOL OF INDIA, Whirlpool Corp, Piramal Pharma, ITD Cementation, H.G. Infra Engineering, Tilaknagar Industries, Fedbank Financial Services के शेयर शामिल हैं.
आज आएंगे नतीजे
ASK Automotive(Q2FY24)
सभी IPO T+3 पर लिस्ट होंगे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
November Auto Sales
- TCS-BuyBack to Begin (Period-1-7 Dec 2023, No Of Shares- 4.09 Crore, Price-4150, Tender Offer)
- GNFC-BuyBack to Begin (Period-1-7 Dec 2023, No Of Shares- 84.78 Lakh, Price-770, Teder Offer)
- Cello World-50% IPO Anchor Lock-in Ending (30 Days)
Flair Writing- IPO Listing (Issue Price-304, Issue Size- 593 Cr, OFS- 301 Cr, Subscription- 49.28x)
India Vs Australia 4th T20 (Raipur) at 7pm
Proten eGov Technologies Q2FY24 Conso YoY
Revenue 235.7cr vs 177.7cr up 32.6%
EBITDA 36.5cr vs 29.4cr up 24.2%
Margin 15.5% vs 16.5%
PAT 32.8cr vs 25.7cr up 27.6%
डिजिटल कॉमर्स के लिए ओपन नेटवर्क में और 15 करोड़ के इंवेस्टमनेट को बोर्ड की मंजूरी
इंटरनेशनल कारोबार के लिए होल्डिंग कंपनी के तोर पर बोर्ड ने UAE में कंपनी की 100% सब्सिडियरी कंपनी बनाने को मजूरी दी
Thomas Cook OFS Update
नॉन रिटेल का हिस्सा 297.43% सब्सक्राइब हुआ
नान रिटेल के लिए इंडिकेटिव प्राइस 135.33 रहा
आज रिटेल के लिए खुलेगा
ULTRATECH CEMENT (CMP:9004)/Kesoram Industries (CMP: 139.5)
Kesoram इंडस्ट्रीज़ अपनी सीमेंट बिजनेस को डीमर्जर करेगी
अल्ट्राटेक में सीमेंट कारोबार को डीमर्ज करेगी
Kesoram इंडस्ट्रीज़ के 52 शेयर पर अल्ट्राटेक के 1 शेयर मिलेंगे
Kesoram इंडस्ट्रीज़ के 90 लाख 5% NCRPS को अल्ट्राटेक के 54.8 लाख 7.3% NCRPS प्रेफरन्स शेयरहोल्डर को दिए जायेंगे
शेयरधारकों के लिए मूल्य अनलॉक करने और बैलेंस शीट को कम करने के लिए सीमेंट बिजनेस का डीमर्जर
Kesoram इंडस्ट्रीज़ की कुल स्थापित सीमेंट क्षमता 10.75 mtpa है
अल्ट्राटेक 59.74 लाख नए इक्विटी शेयर केसोराम के शेयर होल्डर्स को जारी करेगी
इसके बाद अल्ट्राटेक की सीमेंट क्षमता 149.14 mtpa हो जाएगी
ट्रांजैक्शन 9-12 महीने में पूरा होने की उम्मीद
NCRPS non-convertible redeemable preference shares
HAL(ज़ी बिज़नेस की खबर पर मुहर)
DAC ने ~2.23 Lk Cr की रक्षा खरीद को मंजूरी दी
~2.20 Lk Cr की खरीद घरेलू कंपनियों से होगी
HAL से LCH, तेजस MK-1A खरीद को मंजूरी
HAL से स्वदेशी तौर पर Su-30 MKI विमान के अपग्रेडेशन के लिए भी AONs प्रदान किए गया
LCH: Light Combat Helicopters
DAC: Defence Acquisition Council
AONs: Acceptance of Necessity
JSW Group
SAIC मोटर, JSW ग्रुप ने JV का ऐलान किया
ग्रीन मोबिलिटी को फोकस में रखते हुए ग्रोथ की योजना
ऑटोमोबाइल, नई तकनीक के क्षेत्र में मिलकर काम करेंगी
JSW भारत में JV के ऑपरेशंस में 35% हिस्सेदारी रखेगी
Oil & Gas and Aviation stocks in focus
क्रूड ऑयल पर विंडफॉल टैक्स `6300 से घटकर `5000/टन
नई दरें आज से लागू
कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में मामूली बढ़ोतरी
कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में ~21 की बढ़ोतरी
OMCs का ATF कीमतों में कटौती का ऐलान
ATF कीमतों में ~5189.25/KL की कटौती
WHIRLPOOL OF INDIA LTD
व्हर्लपूल कॉर्प कंपनी में 2024 में 24% हिस्सा बेचेगी
Whirlpool Corp की कंपनी में मौजूदा होल्डिंग 75% है
Whirlpool Corp
$50 Cr के टर्म लोन रीपेमेंट के लिए हिस्सा बेचेगी
कर्ज को कम करने के लिए हिस्सेदारी बेचेगी
एलिका इंडिया बिजनेस के साथ बिजनेस के विस्तार के लिए प्रतिबद्ध है
बिजनेस विस्तार के लिए नए प्रोडक्ड भी लॉन्च करेंगे
कंपनी के ग्रोथ के लिए भारत को एक बड़े बाजार के रुम में देखती है
Piramal Pharma
Piramal Pharma Solution Inc (PPS) पर अमेरिका की VetDC Inc ने सिविल सूट फाइल किया
28 नवंबर 2023 को सिविल सूट फाइल किया
VetDC Inc ने अमेरिका के कोर्ट में $8.9 मिलियन (75 करोड़) के हर्जाने की मांग की
PPS कंपनी की सब्सिडियरी है
ITD Cementation
कंपनी को 1001 करोड़ का आर्डर मिला
500 MW Hydel Power,pumped स्टोरेज प्रोजेक्ट के सिविल और हीड्रोमेचानिकल वर्क के लिए मिला आर्डर
H.G. Infra Engineering Ltd
सब्सिडियरी “H.G. Varanasi -Kolkata PKG-10 हाइवे को NHAI से ऑर्डर मिला
HGINFRA बिड प्रोजेक्ट की कॉस्ट `1,303.11 Cr
देवरिया गांव से दोनोरेशान गांव तक 6 लेन ग्रीनफील्ड वाराणसी-रांची-कोलकाता राजमार्ग का निर्माण के लिए ऑर्डर
झारखंड राज्य में भारतमाला परियोजना के तहत 253.000 किलोमीटर बनाने के लिए ऑर्डर
Tilaknagar Industries
प्रोमोटर ने 1.92 करोड़ गिरवी शेयर छुड़ाए
प्रोमोटर ने पूरी 9.98% गिरवी हिसेदारी छुड़वाई
30 सितम्बर 2023 को 10.01% हिस्सेदारी गिरवी थी
Fedbank Financial Services
BLEND FUND 2 bought 30.06 lakh shares at 143.86/Share
08:28 AM IST