Oil India, ONGC, Reliance, Jubilant Pharmova, Aarti Drugs सहित इन शेयरों पर रखें खास नजर
Stocks in News: ट्रिगर्स के चलते आपको स्टॉक्स में हलचल जरूर दिखेगी. आज खबरों, एक्स डिविडेंड, बिजनेस अपडेट के चलते बड़े ट्रिगर्स हैं, जिन शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन दिख सकता है, उनकी डीटेल आप नीचे देख सकते हैं.
Stocks in News: घरेलू शेयर बाजार में बुधवार (11 सितंबर) को ग्लोबल बाजारों से सुस्त संकेत आ रहे हैं. गिफ्ट निफ्टी 25,000 के थोड़ा ऊपर फ्लैट था और अमेरिकी वायदा बाजार भी गिरावट पर थे. मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला एक्शन दिखा था. ऐसे में आज देखना होगा कि बाजार मजबूती बनाए रखते हैं, या यहां भी सुस्ती आती है. लेकिन इस बीच ट्रिगर्स के चलते आपको स्टॉक्स में हलचल जरूर दिखेगी. आज खबरों, एक्स डिविडेंड, बिजनेस अपडेट के चलते बड़े ट्रिगर्स हैं, जिन शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन दिख सकता है, उनकी डीटेल आप नीचे देख सकते हैं.
आज के इवेंट
PM Modi will inaugurate SEMICON India 2024 at India Expo Mart, Greater Noida, at around 10:30 am.
Aarti Drugs - Buyback to Open, Period :11th - 18th September, No. of Shares 6.65 lakh , Price: 900
Ixigo - 90 Days Anchor Lock in ending (50%)
JG Chemicals - Pre IPO-Investor Lock in ending
EX date:
General Insurance- Dividend Rs.10
Andhra papers- Subdivision of shares from Rs.10 to Rs.2
Record Date:
Infibeam avenues- Demerger (1 share of Odigma consultancy will be issued against every 89 shares held in Infibeam )
Global:
USA-CPI for Aug
IPO Update
Bajaj Finance – IPO will close today (Day 2 update)
Total 7.5x
QIB 7.5x
NII 16.5x
Retail 3.8x
Employee 0.96x
Shareholders 9.5x
Tolis Tyres - IPO will close today (Day 2 update)
Total 5.2x
QIB 0.45x
NII 4.07x
Retail 8.4x
Kross - IPO will close today (Day 2 update)
Total 2.56x
QIB 0.02x
NII 2.87x
Retail 3.87x
PN GADGIL – 2nd day (Day 1 update)
Total 2.01x
QIB 0.01x
NII 3.26x
Retail 2.61x
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
खबरों वाले शेयर
Oil India/ONGC
कंपनी, ONGC Videsh, KABIL & IRH (UAE) ने MoU किया
ग्लोबल क्रिटिकल मिनिरल प्रोजेक्ट्स डेवलप करने के लिए MoU
IRH, UAE: International Resources Holding RSC Ltd
Jubilant Pharmova Ltd
Jubilant HollisterStier की US फैसिलिटी को US FDA से VAI स्टेट्स जारी
Spokane, वाशिंगटन की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को जारी
US FDA ने 28 मई से 6 जून तक ऑडिट की थी
VAI: Voluntary Action Indicated
Note: Jubilant Pharma Holding की सब्सिडियरी है Jubilant Pharma Holding,वहीं Jubilant Pharma Limited, Singapore की सब्सिडियरी है Jubilant Pharma Holding Inc, जोकि कंपनी की सब्सिडियरी है
SANDUR MANGANESE & IRON ORES LTD
16 सितंबर को फंड जुटाने पर विचार करेगी
इक्विटी, QIP के साथ दूसरे माध्यमों पर विचार
Lemon Tree Hotels
108 रुम होटल के लिए लाइसेंस करार
मुंबई, मीरा रोड में 108 रुम होटल के लिए करार
RELIANCE INDUSTRIES LTD
Reliance Retail और इजराइल की Delta Galil के बीच रणनीतिक करार
JV के जरिए भारत में भारत में मौजूदगी बढ़ाएगी
भारतीय बाजार पर केंद्रित अपैरल इनोवेशन प्लेटफॉर्म तैयार करेगी
JV में Reliance Retail-Delta Galil का 50:50 होगा
Promoter/Fund action
INFOSYS LTD
प्रोमोटर Shreyas Shibulal ने 13.86 Lk शेयर बेचे (0.03%)
हिस्सेदारी 0.51% से घटकर 0.48% हुई
ओपन मार्केट के जरिए 9 सितंबर को सौदा
~1900.33/Sh के भाव पर बेचे
08:42 AM IST