आज Adani Group के शेयरों के अलावा वेदांता, बजाज फाइनेंस, NTPC जैसे स्टॉक्स में खबरों के दम पर कमाई के मौके!
Stocks in News: अडाणी ग्रुप के स्टॉक्स पर आज नजर रखें. अडाणी एंटरप्राइजेज एफपीओ को लेकर निवेशकों में खास दिलचस्पी नहीं है. रिजल्ट के कारण बजाज फाइनेंस, NTPC, Vedanta जैसे स्टॉक्स पर नजर रखें.
Stocks in News: घरेलू बाजार तीन महीने के निचले स्तरों पर बंद हुआ. अमेरिकी बाजार की बात करें तो डाओ जोन्स में लगातार छठे दिन मजबूती रही और शुक्रवार को यह 30 अंक मजबूत होकर बंद हुआ. चाइनीज बाजार एक हफ्ते की छुट्टी के बाद खुलेंगे. 1 फरवरी को FOMC की बैठक घोषणा से पहले डाओ फ्यूचर्स में 50 अंकों की गिरावट है, जबकि SGX Nifty 50 अंक मजबूत है. सप्ताह के अंत में Bajaj Finance, NTPC जैसी कंपनियों के नतीजे आए. आज BPCL, PNB, वेल्सपन इंडिया जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे. खबरों के दम पर किन स्टॉक्स और सेक्टर में एक्शन रहेगा, इसकी जानकारी दे रहे हैं जी बिजनेस के ऐनालिस्ट अरमान नाहर.
Bajaj Finance का रिजल्ट अनुमान से बेहतर रहा
Bajaj Finance का रिजल्ट अनुमान के अनुरूप रहा. कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 40 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 2973 करोड़ रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम 24 फीसदी उछाल के साथ 7435 करोड़ रही. रेवेन्यू 26.3 फीसदी उछाल के साथ 10784 करोड़ रहा. कंपनी ने आज तक का यह सबसे ज्यादा प्रॉफिट दर्ज किया है. प्रोविजनिंग 20 फीसदी गिरावट के सा 841 करोड़ रहा. AUM 27 फीसदी उछाल के साथ 2.3 लाख करोड़ पर पहुंच गया.
✨आज VRL Logistics, Heritage Foods और Hindustan Zinc समेत कौनसे #stocks रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 30, 2023
आज किन कंपनियों के आएंगे नतीजे?
किन खबरों के दमपर #StockMarket में दिखेगा एक्शन?✅
जानिए #StocksInNews में..
@Neha_1007 @ArmanNahar #AnilSinghvi
📺#ZeeBusiness👉 https://t.co/53E9zLcZ4U pic.twitter.com/ouFLBW7rua
NTPC, Vedanta Results
NTPC ने भी दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. सालाना आधार पर मार्जन 32 फीसदी से घटकर 28 फीसदी पर आ गया. मुनाफा 5.5 फीसदी के उछाल के साथ 4476 करोड़ रहा. इनकम 37 फीसदी उछाल के साथ 41411 करोड़ रही. Vedanta का रिजल्ट अनुमान से बेहतर रहा. मार्जिन 32 फीसदी से घटकर 21 फीसदी पर आ गया. मुनाफा 40 फीसदी गिरावट के साथ 2464 करोड़ रहा. इनकम 34102 करोड़ रही.
BEL, DCB बैंक का रिजल्ट कैसा रहा
TRENDING NOW
सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स यानी BEL शनिवार यानी 28 जनवरी को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए. BEL ने बताया कि दिसंबर तिमाही में कंसो रेवेन्यू 11.04% बढ़ा है, जोकि 4064.9 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 3.8 फीसदी उछाल के सात 853 करोड़ रहा. DCB Bank का रिजल्ट बढ़िया रहा. इंटरेस्ट इनकम 29.2 फीसदी की तेजी के साथ 446 करोड़ रही. प्रॉफिट 51.1 फीसदी उछाल के साथ 113.8 करोड़ रहा. ग्रॉस एनपीए 4.8 फीसदी से घटकर 3.6 फीसदी पर पहुंच गया है.
Adani Enterprises FPO को लेकर उत्साह नहीं
Adani Enterprises FPO को लेकर निवेशकों में दिलचस्पी नहीं है. पहले दिन यह सिर्फ 1 फीसदी भरा है. मंगलवार को एफपीओ का आखिरी दिन है. ग्रुप की तरफ से ये भी कहा गया कि इश्यू प्राइस को लेकर किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा. मार्गन स्टैनली कैपिटल इंटरनेशनल यानी MSCI ने भी कंपनी से हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर कंपनी से फीडबैक मांगा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:23 PM IST