Q4 बिजनेस अपडेट और खबरों वाले शेयर पर रखें नजर, RBI MPC मीटिंग आज से होगी शुरू, Bharti Hexacom IPO भी खुलेगा
बाजार की नजर आज से शुरू होने वाले RBI MPC मीटिंग पर रहेगी. साथ ही चौथी तिमाही के बिजनेस अपडेट्स के चलते शेयर भी फोकस में रहेंगे. Bharti Hexacom IPO भी खुल जाएगा.
शेयर बाजार में बुधवार को कमजोर शुरुआत हो सकती है. क्योंकि ग्लोबल संकेत निगेटिव हैं. बाजार की नजर आज से शुरू होने वाले RBI MPC मीटिंग पर रहेगी. साथ ही चौथी तिमाही के बिजनेस अपडेट्स के चलते शेयर भी फोकस में रहेंगे. Bharti Hexacom IPO भी खुल जाएगा.
RBI MPC meeting to begin (3-5 April)
Dwarikesh Sugar- Buyback to close (Period: 27th March to 3rd April, No. of shares: 30 lakh shares, Price: Rs 105, Tender offer)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
SRM Contractors- IPO Listing (Issue Price: Rs 210, Issue Size: 130.2 Cr, Entire is Fresh issue, Subscription:86.57x)
Ex-Date
Ashok Leyland-Interim dividend Rs 4.95
Bharti Hexacom IPO Update
आज से IPO खुलेगा, 5 अप्रैल तक खुला रहेगा
प्राइस बैंड: ₹542-570
लॉट साइज: 26 शेयर
इश्यू साइज: 4275 करोड़, पूरा इशू OFS
एंकर निवेशकों से 1924 करोड़ जुटाए
Brokerages in Focus - NSE ने डेरीवेटिव कॉन्ट्रैक्ट के लॉट साइज में बदलाव किये
NIFTY 50 का मार्केट लॉट 50 से घटाकर 25 किया
FINNIFTY का मार्केट लॉट 40 से घटकर 25 किया
MIDCPNIFTY का मार्केट लॉट 75 से घटकर 50 किया
BANKNIFTY के लॉट में कोई बदलाव नहीं होगा
NIFTY 50 में नए लॉट 26 अप्रैल से लागु होगा
FINNIFTY और MIDCPNIFTY के नए लॉट साइज जुलाई सीरीज के कॉन्ट्रैक्ट से लागु होंगे
JSW Energy (CMP:541.95)
कल से QIP खुला
फ्लोर प्राइस 510.09/Sh तय (5.8% discount to CMP)
5 अप्रैल को बोर्ड बैठक में QIP के इशू प्राइस पर विचार होगा
बोर्ड से QIP के जरिए 5000 Cr तक की पूंजी जुटाने को मंजूरी मिली थी
IEX , Tata Power, Adani Power in focus
गर्मियों में बिजली की मांग को पूरा करने के लिए सरकार ने लिए बड़े फैसले
पावर प्लांट के प्लांड मेंटेनेंस को ]मानसून में शिफ्ट किया जाएगा
अतिरिक्त बिजली को एनर्जी एक्सचेंज में बिक्री के लिए पेश किया जाएगा
थर्मल पावर प्लांट के partial Outages पर रोक लगाने की सलाह
क्षमता विस्तार करने की योजना
Indiabulls Real Estate
5 अप्रैल को बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार
इक्विटी/ Debt /QIP/ प्रेफ्रेंटिअल इशू/वारंट्स के ज़रिये फंड जुटाने पर विचार
Anupam Rasayan India
जापान की MNC कंपनी को 2 एडवांस इंटरमीडिएट्स सप्लाई करने के लिए LOI sign किया
सप्लाई से 7 साल में 743 Cr की अनुमानित आय
PNC Infratech
सब्सिडियरी PNC Raebareli Highways और NHAI के बीच सेटलमेंट हुआ
सरकार के विवाद से विश्वास-II स्कीम के तहत 117 Cr का सेटलमेंट किया
30 दिनों में 117 Cr मिलने की उम्मीद
UP के Raebareli -Jaunpur सेक्शन के जुड़े प्रोजेक्ट के लिए सेटलमेंट हुआ
Bulk Deals
Samhi Hotels
Seller
GOLDMAN SACHS INVESTMENTS sold 98.25 lakh (4.5%) shares at Rs 200.55 per share
Size sold: 197.05 Cr
Buyer
Aditya Birla Sun Life MF bought 15 lakh (0.68%) shares at Rs 202.54 per share
Gopal Snacks Q3FY24 Stand YoY
Revenue 368 cr Vs 363 cr UP 1.4%
EBITDA 36 cr Vs 58 cr DOWN 38%
Margin 9.7% VS 16%
PAT 18 cr Vs 33 cr DOWN 45%
Employee exp & Other expenses have risen
9MFY24 Average Capacity utilization is below 40%
Hindustan Zinc (Q4FY24 update YoY)
कंपनी ने अब तक का उच्चतम रिफाइंड मेटल तिमाही प्रोडक्शन दर्ज किया
रिफाइंड मेटल प्रोडक्शन 1% बढ़कर 273 kt
माइंड मेटल प्रोडक्शन 1% घटकर 299 kt
बिक्री योग्य मेटल उत्पादन 1% बढ़कर 273 kt
Saleable सिल्वर प्रोडक्शन 4% बढ़कर 6.1 moz
चांदी उत्पादन 4% बढ़कर 189 kt
NALCO (FY24 update)
FY24 में एल्युमिनियम-बॉक्साइट का रिकॉर्ड उत्पादन और बिक्री दर्ज की
कास्ट मेटल का अभी तक सबसे अधिक 4.63 Lk MT का उत्पादन
मेटल की अभी तक की सबसे अधिक 4.70 Lk MT की बिक्री
Aluminia रिफाइनरी का कैपसिटी यूटिलाइजेशन 101.15 % दर्ज
MOIL (FY24 update)
FY24 में रिकॉर्ड उत्पादन-बिक्री दर्ज
उत्पादन 35% बढ़कर 17.56 Lk टन (YoY)
बिक्री 30% बढ़कर 15.36 Lk टन (YoY)
EMD उत्पादन 28% बढ़कर 1413 टन (YoY)
EMD:Electrolytic Manganese Dioxide
ड्रिलिंग 87,661 मीटर दर्ज
Dhanlaxmi Bank (Q4FY24 update YoY)
कुल बिजनेस 6.30% बढ़कर 24,668 Cr
कुल डिपॉजिट 6.80% बढ़कर 14,259 Cr
ग्रॉस एडवांसेज 5.63% बढ़कर 10,409 Cr
CASA 2.84% बढ़कर 4381 Cr
गोल्ड लोन 24.85% बढ़कर 2839 Cr
V2 Retail (Q4FY24 Update YoY)
स्टैंडअलोन आय 53% बढ़कर 295 Cr
SSG ग्रोथ 40% दर्ज
सेल्स per square feet 39.2% बढ़कर 830 Cr
Q4 में 10 नए स्टोर शुरू किए, कुल स्टोर्स 117
Credo Brands Marketing
Q4FY24 में सालाना आधार पर आय में low single digit की गिरावट
Q4 में ग्रॉस प्रॉफिट मार्जिन स्थिर
मांग बनाए रखने के लिए कंपनी ने मार्केटिंग में निवेश किया
एडवर्टाइजमेंट खर्च, Freight, manpower expense में बढ़ोतरी और high डिस्कोउन्ट्स के चलते मुनाफे पर असर संभव
सालाना आधार पर EBOs के लिए SSSG सपाट रहा
EBO: Exclusive Brand Outlets
FY25 outlook
FY25 में आय की ग्रोथ mid-teens में संभव
नए स्टोर शुरू होने ग्रोथ की उम्मीद
कॉस्ट एफिशिएंसी से जुड़े कदमों से मुनाफा सुधारने का लक्ष्य
07:57 AM IST