Stocks in News: आज SBI, वेदांता, ITC, Vedanta और Adani Group Stocks पर रखें नजर, कमाई के मौके
Stocks in News: आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, ITC और टाटा पावर जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे. डिविडेंड के कारण वेदांता, कोफोर्ज, NTPC पर नजर रखें. NSE ने अदानी ग्रुप के तीन स्टॉक्स को ASM लिस्ट में डाल दिया है.
Stocks in News: आज हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र है. अमेरिकी टेक इंडेक्स Nasdaq में करीब 3 फीसद की तेजी आई और यह साढ़े चार महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. Adani Group के शेयरों में जारी भयंकर बिकवाली के कारण NSE ने ग्रुप के तीन शेयरों को ASM लिस्ट में डाल दिया है. इसका मकसद शेयरों में उतार-चढ़ाव को कम करना है. गुरुवार को टाइटन, HDFC के नतीजे आए. आज स्टेट बैंक ITC, बैंक ऑफ बड़ौदा, टाटा पावर जैसी कंपनियों के रिजल्ट्स आएंगे. खबरों के दम पर आज कहां रहेगा एक्शन, इसकी पूरी जानकारी दे रहे हैं जी बिजनेस के ऐनालिस्ट अरमान नाहर.
Tata Consumer का Q3 रिजल्ट
Tata Consumer प्रोडक्ट्स का रिजल्ट अनुमान के मुताबिक रहा. इनकम 8 फीसदी उछाल के साथ 3475 करोड़ रही. मुनाफा 28 फीसदी उछाल के साथ 369 करोड़ रहा. मार्जिन 14.4 फीसदी से घटकर 13.1 फीसदी पर आ गया. ऑपरेशनल प्रॉफिट 2 फीसदी घटकर 454 करोड़ रहा.
✨JK Tyre, Aarti Surfactants और Vedanta समेत कौनसे #stocks रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 3, 2023
किन कंपनियों के आएंगे Q3 नतीजे?
किन खबरों के दमपर बाजार में रहेगा एक्शन?✅
जानिए #StocksInNews में...
@Neha_1007 @ArmanNahar #AnilSinghvi
📺#ZeeBusiness👉 https://t.co/H62Dew0OHt pic.twitter.com/lcTzjoevR0
MGL के नतीजे आए
महानगर गैस लिमिटेड का रिजल्ट अनुमान से थोड़ा कमजोर रहा. इनकम 7 फीसदी उछाल के साथ 1671.4 करोड़ रहा. प्रॉफिट 5.1 फीसदी उछाल के साथ 172 करोड़ रहा. मार्जिन तिमाही आधार पर 16.2 फीसदी से घटकर 15.3 फीसदी पर आ गया. ऑपरेशनल प्रॉफिट 1.3 फीसदी के उछाल के साथ 256 करोड़ रहा. कंपनी ने 10 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
अपोलो टायर्स , बिड़लासॉफ्ट पर रखें नजर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Apollo Tyres ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. इनकम 12.5 फीसदी उछाल के साथ 6423 करोड़ रही. प्रॉफिट 30.3 फीसदी उछाल के साथ 292 करोड़ रहा. मार्जिन 13 फीसदी से बढ़कर 14.2 फीसदी रहा. Birlasoft का रिजल्ट अनुमान से कमजोर रहा. रेवेन्यू 2.5 फीसदी उछाल के साथ 1222 करोड़ रहा. EBIT लॉस 136 करोड़ रहा. नुकसान 16.36 करोड़ रहा.
SBI, ITC, NTPC, Vedanta पर रखें नजर
आज SBI, ITC, डिवीस लैब, बैंक ऑफ बड़ौदा, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस, मैरिको, मणप्पुरम फाइनेंस जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे. आज वेदांता, कोफोर्ज, टॉरेंट फार्मा, NTPC के डिविडेंड का एक्स डेट है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:52 AM IST