Stocks in News: Quick Heal, Eclerx Services समेत इन शेयरों में कमाई का मौका, खबरों के दम पर दिखेगा एक्शन
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट आज दमदार हैं. अमेरिकी बाजारों में बड़ा रिबाउंड आया है. एशियाई बाजारों में भी तेजी है. ग्लोबल मार्केट में कमजोरी का असर भारतीय बाजारों पर दिखेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है.
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट आज दमदार हैं. अमेरिकी बाजारों में बड़ा रिबाउंड आया है. Dow Jones 765 अंक चढ़ा तो नैस्डैक 240 अंक उछला. SGX निफ्टी करीब 250 अंकों की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है. ग्लोबल मार्केट में कमजोरी का असर भारतीय बाजारों पर दिखेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Quick Heal Technologies- कंपनी का बायबैक आज खुलेगा. फ्लोर प्राइस 300 रुपये प्रति शेयर है.
इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया IPO- आज खुलेगा आईपीओ, प्राइस बैंड 56-59 रुपये प्रति शेयर, 4 से 7 अक्टूबर तक आईपीओ खुलेगा. कंपनी ने एंकर निवेशकों से 150 करोड़ रुपये जुटाए हैं. 500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू.
TRENDING NOW
Vedanta- कुल एल्युमीनियम प्रोडक्शन 2 फीसदी बढ़कर 5.84 लाख टन रहा. वहीं इंटीग्रेटेड जिंक प्रोडक्शन 16 फीसदी बढ़कर 1.89 मीट्रिक टन रहा.
Hindustan Zinc- माइंड मेटल आउटपुट 3 फीसदी बढ़कर 2.55 लाख टन आया है. रिफाइंड मेटल प्रोडक्शन 18 फीसदी बढ़कर 2.46 लाख टन आया है.
HDFC- असाइन लोन 28.3 फीसदी बढ़कर 9150 करोड़ रुपये रहा.
IndusInd Bank- सितंबर अंत तक एडवांसेज 18 फीसदी बढ़कर 2,20,808 करोड़ रुपये रहा. सितंबर अंत तक डिपॉजिट 15 फीसदी बढ़कर 2,75,473 करोड़ रुपये रहा.
✨📉Quick Heal Technologies और Eclerx Services समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 4, 2022
किस कंपनी का आज खुल रहा IPO?
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
🎯बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए #StocksInNews में...@Neha_1007 @ArmanNahar pic.twitter.com/FBZSHjjY9u
Avenue Supermarts- स्टैंडअलोन आय 7650 करोड़ रुपये से बढ़कर 10385 करोड़ रुपये रही.
Marico- Q1 के मुकाबले Q2 में मांग में कोई बदलाव नहीं. शहरी प्रीमियम डिस्क्रीशनरी सेगमेंट बेहतर.
Mahanagar Gas- कंपनी ने CNG और PNG की कीमतों बढ़ोतरी की. सीएनजी के दाम 6 रुपये प्रति किलो बढ़े तो पीएनजी के दाम 4 रुपये प्रति किलो बढ़े.
NCC- सितंबर में 393 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले.
KEC Intl- 1407 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले.
02:52 PM IST