नतीजों के चलते फोकस में LIC, Oil India, Nykaa, Nalco के शेयर; इंट्राडे में इन शेयरों पर रहेगी नजर, जानें डीटेल्स
शेयर बाजार में वीकली एक्सपायरी के दिन एक्शन देखने को मिल सकता है. ग्लोबल मार्केट से मिल रहे निगेटिव संकेत से बाजार में बिकवाली हावी हो सकती है. ऐसे बाजार में चुनिंदा शेयर फोकस में रहने वाले हैं.
शेयर बाजार में वीकली एक्सपायरी के दिन एक्शन देखने को मिल सकता है. ग्लोबल मार्केट से मिल रहे निगेटिव संकेत से बाजार में बिकवाली हावी हो सकती है. ऐसे बाजार में चुनिंदा शेयर फोकस में रहने वाले हैं. क्योंकि कल बाजार बंद होने के बाद LIC, Nalco, Oil India समेत Nykaa समेत दिग्गज कंपनियों ने नतीजे जारी किए. साथ ही साथ आज नतीजे जारी करने वाली कंपनियां फोकस में रहेंगी.
आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
- Page Industries
- Zee Entertainment
- Indian Energy Exchange
- Vodafone Idea
- Steel Authority of India
Whirlpool Of India- F&O में आखरी दिन
Balmer Lawrie & Co- बोर्ड बैठक में नतीजों के साथ बोनस इश्यू और शेयर बायबैक पर विचार
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
SpiceJet- इन्सॉल्वेंसी मामले पर NCLT में सुनवाई होगी
TeamLease Services का शेयर बायबैक आज बंद होगा (Period- 12th to 25th May, No Of Shares- 3.27 lah, Price- Rs 3050, Tender Offer)
खबरों वाले शेयर
Gujarat Gas
कंपनी ने इंडस्ट्रियल गैस के दाम घटाकर 38.43/ scm किये 1 जून से
मौजूदा इंडस्ट्रियल गैस प्राइसिंग 40.62/scm हे
KRBL/LT Foods/Chamanlal setia exports rice stock in focus
सरकार ने Broken Rice एक्सपोर्ट पॉलिसी में संशोधन किया
- अब देशों को उनकी खाद्य सुरक्षा के लिए आग्रह पर एक्सपोर्ट किया जाएगा
- इसके लिए भारत सरकार से मंजूरी आवश्यक होगी
- हालांकि की चावल और Broken Rice एक्सपोर्ट अभी भी Restricted Category में है
Narayana Hrudayalaya Ltd
-कंपनी की हेल्थ इंश्योरेंस बिजनेस में एंट्री
-नारायण हेल्थ इंश्योरेन्स लिमिटेड के नाम से सब्सिडियरी का गठन
-IRDAI से सब्सिडियरी गठन के लिए NOC मिला
WIPRO LTD
-स्पार्टन रडार के साथ ऑटोमेटेड ड्राइविंग सॉल्यूशन के लिए करार
-विप्रो इंजीनियरिंग एज ने स्पार्टन रडार के साथ किया करार
-'क्लाउड कार' प्लेटफॉर्म पर ऑटोमेटेड ड्राइविंग सॉल्यूशन के लिए करार
करार के तहत विप्रो वेंचर्स ने स्पार्टन रडार के सीरीज B फंडिंग राउंड में निवेश किया
-विप्रो क्लाउड कार प्लेटफॉर्म के लिए स्पार्टन रडार से 4D इमेजिंग रडार टेक्नोलॉजी हासिल होगा
-जिससे नेक्स्ट जेनरेशन एडवांस्ड डाइवर असिस्सटेंस सिस्टम तैयार करने में मदद मिलेगा
✨Zee Entertainment, Balmer Lawrie & Co और Whirlpool Of India समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 25, 2023
किन कंपनियों के आएंगे नतीजे? जानिए #StocksInNews में...@ArmanNahar @deepdbhandari #StockMarket
Watch Zee Business LIVE- https://t.co/HYyMkJyDW3 pic.twitter.com/CbUQKsKun2
INFOSYS LTD
-डिजिटल वर्कफोर्स के ट्रांसफॉर्मेशन के लिए एडोब के साथ करार
-इंफोसिस स्प्रिंगबोर्ड के जरिए डिजिटल वर्कफोर्स के ट्रांसफॉर्मेशन के लिए करार
-वैश्विक स्तर पर 2025 तक 10,000 नए एडोब सर्टिफाइड एक्सपर्ट तैयार करने की योजना
GHCL Limited
-एक्सचेंजेज से GHCL टेक्सटाइल के शेयर लिस्ट कराने को सैद्धांतिक मंजूरी दी
-कंपनी के योग्य शेयर होल्डर को GHCL टेक्सटाइल ने शेयर आवंटित किए थें (रिकॉर्ड डेट 8 अप्रैल था)
-NCLT से स्पीनिंग डिविजन के डीमर्जर की मंजूरी के बाद एक्सचेंजेज से सैद्धांतिक मंजूरी
B.L.KASHYAP AND SONS LTD
-इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस से ~132 Cr का ऑर्डर
- शैल और कोर वर्क के लिए जनरल कॉन्ट्रैक्ट मिला
-14 महीने में ऑर्डर पूरा किया जाएगा
SHREYAS SHIPPING & LOGISTICS LTD
डीलिस्टिंग प्रस्ताव को बोर्ड से मंजूरी मिली
डीलिस्टिंग ऑफर के लिए फ्लोर प्राइस ~292/शेयर (13.9% डिस्काउंट पर)
Coforge Ltd
-UTI MF के ने 0.012% हिस्सेदारी घटाई
-हिस्सेदारी 5% से घटकर 4.99% की हो गई
-सेकेंडरी मार्केट के जरिए 23 मई को हिस्सेदारी घटाई
नतीजों वाले शेयर
NALCO Q4FY23 STAND YoY
REVENUE 3671 VS 4351 down 16% E: 3256
EBITDA 766 Vs 1627 down 53% E: 506
MARGIN 20.8% Vs 37.4% E: 15.5%
PAT 522 Vs 1026 down 49% E: 303
Lower Interest cost & depreciation aid PAT
Sequentially Profit is up 91%
LIC (stand) (YoY)
Net Premium Income 1.31 lakh cr Vs 1.43 lakh Cr, DN 8.39%
Indian Embedded Value Up 7.53% to Rs 5.825 lakh cr
AUM increased by 7.65% to Rs. 43.97 lakh crore
PAT 13427.81 Cr Vs 2371.55 Cr, Up 466.2%
Solvency Ratio 1.87 Vs 1.85
Rs 3/sh डिविडेंड का ऐलान
FSN E-Commerce Ventures (yoy)
Revenue 1301.7 Cr Vs 973.3 Cr, Up 33.7%
EBITDA 70.69 Cr Vs 38.41 Cr, Up 84.04%
Margin 5.43% Vs 3.94%
PAT 2.27 Cr Vs 7.57 Cr, DN 70.01%
Share in loss of associate of 2 cr in this quarter
Oil India (stand) (qoq)
Revenue 5397.9 Cr Vs 5376.15 CR, Up 0.4%
EBITDA 2350.9 Cr Vs 2855.1 Cr, DN 17.6%
Margin 43.5% Vs 53.1%
PAT 1788.28 Cr Vs 1746.1 Cr, Up 2.4%
Rs 5.5/sh डिविडेंड का ऐलान
Garden Reach Shipbuilders (yoy)
Revenue 601.16 Cr Vs 543.17 Cr, Up 10.67%
EBITDA 20.43 Cr Vs 32.62 Cr, DN 37.3%
Margin 3.39% Vs 6%
PAT 55.29 Cr Vs 47.19 Cr, Up 17.16%
Rs 0.70/sh डिविडेंड का ऐलान
- इंडियन नेवी के साथ ~248.51 Cr के हथियार आपूर्ति के लिए करार
-30 mm के 10 नेवल सर्फेस गन, गोला बारूद उपलब्ध कराने के लिए करार
Southern Petrochemicals (conso) (yoy)
Revenue 671.51 Cr Vs 268.16 Cr, Up 150.4%
EBITDA 51.28 Cr Vs Loss of 5.45 Cr
PAT 25.47 Cr Vs 5.16 Cr, Up 393.6%
Rs 1.5/sh डिविडेंड का ऐलान
Trident (conso) (yoy)
Rev 1573.2 CR VS 1869.8 CR, DN -15.9%
EBITDA 268.76 CR VS 337.6 CR, DN -20.4%
Margin 17.1% VS 18.1%
PAT 129.7 CR VS 181.2 CR, DN -28.4%
36 पैसे/Sh डिविडेंड का ऐलान
Titagarh Wagons (conso) (yoy)
घाटे से मुनाफे में आई कंपनी
Rev 974.21 CR VS 422.18 CR, UP 130.8%
EBITDA 95.49 CR VS 45.93 CR, UP 107.9%
Margin 9.8% VS 10.9%
PAT 48.23 CR VS loss of 24.94 CR
50 पैसे/Sh डिविडेंड का ऐलान
Piramal Phrama (conso) (yoy)
Revenue 2163.58 Cr Vs 2131.36 Cr, DN 1.51%
EBITDA 351.27 Cr Vs 397.96 Cr, DN 11.7%
Margin 16.23% Vs 18.67%
PAT 50.11 Cr Vs 204.06 Cr, DN 75.4%
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:36 PM IST