Stocks in News: खबरों के दम पर Dwarikesh Sugar, NTPC, RVNL समेत इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन, चेक कर लें पूरी लिस्ट
Stocks in News: भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत की आशंका है. बाजार में इस तरह के सेंटीमेंट में स्टॉक्स को लेकर खबर हैं ,जिससे स्टॉक एक्शन देखने को मिल सकता है.
Stocks in News: अमेरिकी और यूरोपियन बैंकिंग सिस्टम के तंग हाल से दुनियाभर के शेयर बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है. SGX Nifty भी नरमी के साथ ट्रेड कर रहा है, जोकि 17100 के नीचे फिसल गया है. ऐसे में भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत की आशंका है. बाजार में इस तरह के सेंटीमेंट में स्टॉक्स को लेकर खबर हैं ,जिससे स्टॉक एक्शन देखने को मिल सकता है. अगर इंट्राडे के लिए स्ट्रैटेजी बना रहे हैं, तो खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. इससे मुनाफे की स्ट्रैटेजी बनाने मे मदद मिलेगी.
Dwarikesh Sugar Industries-बोर्ड बैठक में अंतरिम डिविडेंड पर विचार
BSE Midcap, BSE Smallcap सहित कई इंडेक्स में बदलाव
90 दिन का लॉक-इन पीरियड खत्म - Sula Vineyards, Abans Holding & Landmark Cars
आज से खुलेगा Udayshivakumar Infra IPO
✨Dwarikesh Sugar Industries, Sula Vineyards और RVNL समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 20, 2023
किन खबरों के दमपर बाजार में रहेगा एक्शन?✅
जानिए #StocksInNews में...@AshishZBiz @Neha_1007
LIVE- https://t.co/z870L2Jzmo pic.twitter.com/FzUwHvHOcD
- 23 मार्च को बंद होगा
- इश्यू साइज: 66 करोड़ रुपए
- प्राइस बैंड: 33-35 रुपए प्रति शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बजट सत्र 2023 का दूसरा हिस्सा आज से लोकसभा और राज्यसभा में शुरु होगा
जापान के प्रधानमंत्री Fumio Kishida 20 से 21 मार्च को भारत के दौरे पर आएंगे
Ex-Date: HAL: 20 रुपए का अंतरिम डिविडेंड
Patanjali Foods
अप्रैल में FPO की प्रक्रिया चालू करने की खभर पर कंपनी की सफाई-
कंपनी फिलाल कोई FPO पे विचार नहीं कर रही
FPO से जुड़ी खबरों पर कंपनी के कॉरपोरेट एनउंसमेंट पर ही भरोसा करे
कंपनी मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग हासिल करने के लिए सभी तरीकों पर विचार कर रही है
Tata Consumer Products
कंपनी ने बिसलेरी के संभावित अधिग्रहण पर अपडेट दिया
बिसलेरी के अधिग्रहण से जुड़ी बातचीत बंद की
बिसलेरी के साथ अधिग्रहण से जुड़ा बाइन्डिंग कमीटमेंट भी नहीं किया गया
RVNL
कंपनी नई BG रेलवे लाइन HORC प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर घोषित
हरियाणा रेल इंफ्रा स्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉपोरेशन से ऑर्डर मिला
डिजाइन, कंस्ट्रक्शन, इंस्ट्रालेशनल, टेस्टिंग के लिए ऑर्डर मिला
प्रोजेक्ट की कीमत 1088.49 करोड़ रुपए
1460 दिनों में काम को पूरा करने का लक्ष्य
Torrent Pharma
US FDA ने गुजरात के Oral Oncology मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में प्री अप्रूवल जांच की
USFDA ने फॉर्म-483 के साथ 1 आपत्ति जारी
13 से 17 मार्च 2023 के बीच हुई जांच
कंपनी निर्धारित समय सीमा के भीतर US FDA को जवाब देंगे
NTPC
कैबिनेट ने NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में निवेश कि सीमा को बढ़ाने की मंज़ूरी दी
60 G W की रिन्यूअल एनर्जी क्षमता के लिए NTPC रिन्यूअल एनर्जी और बाक़ी सब्सिडियरी में NGEL के निवेश को छूट मिली
निवेश की सीमा को भी 5000 करोड़ से 7500 करोड़ तक बढ़ाया
06:09 PM IST