मार्च ऑटो बिक्री, कॉरपोरेट ऐलानों का असर दिखेगा इन शेयरों पर, नोट कर लें खबरों वाले स्टॉक्स की लिस्ट
गिफ्ट निफ्टी हल्की गिरावट के साथ 22550 के पास ट्रेड कर रहा. बाजार की हलचल में आज (2 अप्रैल) खबरों वाले शेयरों पर नजर रहेगी, जोकि कॉरपोरेट ऐलानों और मार्च ऑटो सेल्स समेत अन्य ट्रिगर्स के चलते फोकस में रहने वाले हैं.
शेयर बाजार में मंगलवार को करेक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार पर ग्लोबल संकेतों का असर रहेगा. गिफ्ट निफ्टी हल्की गिरावट के साथ 22550 के पास ट्रेड कर रहा. बाजार की हलचल में आज (2 अप्रैल) खबरों वाले शेयरों पर नजर रहेगी, जोकि कॉरपोरेट ऐलानों और मार्च ऑटो सेल्स समेत अन्य ट्रिगर्स के चलते फोकस में रहने वाले हैं. स्टॉक एक्शन में कमाई का भी मौका बन सकता है.
आज आएंगे नतीजे
Cash- Gopal Snacks
कॉरपोरेट एक्शन
Vodafone Idea- 3 बजे EGM में shareholders से 20,000 Cr तक का फंड जुटाने पर मंजूरी लेंगे
Angel One -बोर्ड बैठक में QIP के इशू प्राइस पर विचार
JSW Energy-बोर्ड बैठक में 5000 Cr तक की पूंजी जुटाने पर विचार होगा
Som Distilleries & Breweries -बोर्ड बैठक में शेयर विभाजन पर विचार
Ex-Date
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Bharat Dynamics-Interim Dividend Rs 8.85
CII National Corporate Governance Summit – SEBI Chairperson to attend
March Auto Sales
Ashok Leyland
CV 22866 vs 23926 DOWN 4% (Est 21100)
TVS Motor
TOTAL SALES 354592 vs 317152 UP 12% (Est 367500)
2W 344446 vs 307559 UP 12%
Exports grew 23% to 75037
Achieved highest EV retails in March 2024
Hero MotoCorp
Toal 2W Sales 490415 vs 519342 DOWN 6% (Est 540000)
Exports 31158 vs 16612 UP 88%
MARUTI SUZUKI
इस साल SUVs सेगमेंट में PV की दमदार बिक्री
शहरी बिक्री में 7%, ग्रामीण इलाकों में 11% ग्रोथ दर्ज
कार की कीमत बढ़ाने पर अभी कोई निर्णय नहीं
ATUL AUTO LTD
मार्च में कुल बिक्री 0.82% घटकर 3,128 यूनिट (YoY)
Bharat Dynamics Ltd
FY24 में टर्नओवर 5.6% घटकर ~2350 Cr (YoY)
वर्तमान वैश्विक हालत के चलते टर्नओवर पर असर
यूरोप, मिडिल ईस्ट की स्थित के चलते सप्लाई चेन पर असर
1 अप्रैल 2024 तक ~19,468 Cr का ऑर्डर बुक
SOUTH INDIAN BANK
31 मार्च तक ग्रॉस एडवांसेज में 11.44% की बढ़ोतरी (YoY)
ग्रॉस एडवांसेज 11.44% बढ़कर ~80,337 Cr (YoY)
कुल डिपॉजिट 11.21% बढ़कर ~1.02 Lk Cr (YoY)
CASA 8.03% बढ़कर ~32,654 Cr (YoY)
CASA रेश्यो 0.94% घटकर 32.04% (YoY)
Aditya Birla Fashion
Madura Fashion & Lifestyle बिजेनस को डीमर्ज करेगी
मैनेजमेंट Madura Fashion & Lifestyle के वर्टिकल डीमर्जर का आंकलन करेगी
इंडिपेंडेंट ग्रोथ के लिए डीमर्जर करने की योजना
MFL के तहत Louis Phillippe, Van Heusen, Allen Solly, Peter England आते हैं
साथ ही कैजुअल वियर ब्रांड्स American Eagle & Forever 21 और Reebok हैं
Van Heusen के तहत इनरवियर ब्रांड अलग लिस्टेड कंपनी में डीमर्ज होगा
NCLT स्कीम ऑफ अरेंजमेंट के तहत डीमर्जर होगा
नई कंपनी में ABFRL के शेयरधारकों के समान हिस्सेदारी होगी
डीमर्जर के बाद ABFRL हाई-ग्रोथ सेगमेंट में फोकस करेगी
VOLTAS + SYMPHONY +BLUE STAR + IFB IND
APR-JUN तक के लिए IMD का अनुमान
आने वाले दिनों में भीषण गर्मी की आशंका: IMD
अप्रैल-जून में भारत के ज्यादातर हिस्सों में ज्यादा तापमान की आशंका
जून-अगस्त के बीच ला नीना की स्थिति संभव
अप्रैल-जून के बीच अल नीनो का प्रभाव न्यूट्रल होने की संभावना
मध्य भारत में अप्रैल महीने में भीषण गर्मी की आशंका
उत्तर, दक्षिण के कुछ हिस्सों में भी सामान्य से ज्यादा गर्मी की आशंका
08:03 AM IST