Stocks in News: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर बाजार में एक्शन, इन शेयरों पर रखें नजर
Stocks in News: आज किन शेयरों में एक्शन दिखेगा, इसके लिए स्टॉक्स के ट्रिगर्स जानना जरूरी है. कई खबरें हैं, बिजनेस अपडेट, ब्लॉक डील, एक्स-डिविडेंड के चलते कई स्टॉक्स पर फोकस रहने वाला है.
Stocks in News: घरेलू शेयर बाजार में आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है. आज बाजार की चाल पर खास नजर रहेगी क्योंकि अमेरिका में कोविड के बाद पहली बार ब्याज दरों में कटौती आई है. बाजार में आज अच्छा एक्शन देखने को मिल सकता है. कल FIIs की ओर से भी तगड़ी खरीदारी देखने को मिली थी. इससे भी बाजार में पॉजिटिव सेंटीमेंट बना रह सकता है.
आज किन शेयरों में एक्शन दिखेगा, इसके लिए स्टॉक्स के ट्रिगर्स जानना जरूरी है. कई खबरें हैं, बिजनेस अपडेट, ब्लॉक डील, एक्स-डिविडेंड के चलते कई स्टॉक्स पर फोकस रहने वाला है.
आज के इवेंट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Reliance Jio - Company to launch AirFiber
360 One WAM - QIP के जरिए फंड जुटाने पर विचार
Reliance Infrastructure- बैठक में फंड जुटाने पर विचार
India Cements- Open Offer by Ultratech Cement to Open (Period: 19th September-3rd October, No of Shares: 8.05 Cr shares, Price: 390)
Aarti drugs - Buyback to Close (Period :11th-19th September, No. of Shares 6.65 lakh, Price: 900
Raymond Lifestyle- Will be transferred from T2T segment to Rolling Segment
Krystal Integrated Services - Pre IPO-Investor Lock-in to end
Ex Date:
MCX - Final Dividend Rs. 7.64
PTC India - Final Dividend Rs. 7.8
IPO Update
Northern Arc Capital ~IPO to Close Today
QIB 0.31x
NII 50.76x
Retail 18.94x
Employees 4.32x
Total 20.15x
Arkade Developers ~IPO to Close Today
QIB 0.61x
NII 58.80x
Retail 33.26x
Employees 31.47x
Total 29.42x
Western Carriers ~IPO to Close Today
QIB 00.14x
NII 20.92x
Retail 18.6x
Total 13.88x
खबरों वाले शेयर
GE T&D India
प्रोमोटर्स OFS के जरिए 11.7% हिस्सा बेचेंगे
19-20 सितंबर तक OFS खुला रहेगा
`1400/Sh के फ्लोर प्राइस पर OFS
Grid Equipments, GE Grid Alliance हिस्सा बेचेंगे
OFS के जरिए अधिकतम 3 Cr शेयर जारी होंगे
ग्रीन शू ऑप्शन के तहत अतिरिक्त 3.9% हिस्से का विकल्प
Nazara Tech (CMP: 1095)
प्रेफरेंशियल इश्यू से ~900 Cr तक जुटाएगी
`954.27/Sh पर 94.31 Lk शेयर जारी करेगी
Absolute में ₹145.5 Cr का स्ट्रैटेजिक निवेश
कंपनी की सब्सिडियरी है Absolute Sports
सब्सिडियरी Absolute Sports में अतिरिक्त 19.35% हिस्सेदारी बढ़ाई
Absolute Sports (Sportskeeda) में हिस्सा बढ़कर 91% हुआ
Garden Reach Shipbuilders & Engineers Ltd
4 मल्टी-पर्पज वेसल सप्लाई के लिए ~452 Cr का ऑर्डर मिला
Carsten Rehder, जर्मनी से 4 अतिरिक्त वेसल सप्लाई का ऑर्डर
करार के 33 महीने में ऑर्डर पूरा करेगी
Carsten Rehder: Carsten Rehder Schiffsmakler and Reederei GmbH & Co
Note: 22 जून 2024 को Carsten Rehder के साथ मल्टी-पर्पज वेसल सप्लाई के लिए हुए करार की जानकारी दी थी
Note: ऑर्डर में वेसल की डिजाइन, निर्माण और डिलिवरी शामिल है
B.L.KASHYAP AND SONS
SSS Realty & Co से ~221 Cr का ऑर्डर मिला
बंगलुरु में सिवलि, स्ट्रक्चरल वर्क का ऑर्डर मिला
20 महीने में ऑर्डर पूरा करेगी
कुल ऑर्डर बुक बढ़कर ~3546 Cr हुआ
ION EXCHANGE
Adani Power से ~161 Cr का ऑर्डर मिला
टोटल वाटर & एनवायरमेंट मैनेजमेंट सिस्टम लगाने का ऑर्डर
रायपुर & रायगढ़ अल्ट्रा सुपर पावर प्रोजेक्ट में सिस्टम लगाएगी
18 महीने में ऑर्डर को पूरा करेगी
IREDA
QIP से 7% तक हिस्सा बेचने को सरकार से मंजूरी
फंड जुटाने के हाई लेवल कमिटी के फैसले को DIPAM की मंजूरी
DIPAM: Department of Investment and Public Asset Management
RELIANCE POWER LTD
23 सितंबर को फंड जुटाने पर विचार करेगी
इक्विटी, वारंट्स, QIP के जरिए फंड जुटाने पर विचार
08:24 AM IST