4-6 महीने में मुनाफे से जेब भरेगा ये दमदार स्टॉक! एक्सपर्ट बुलिश, खरीदारी के लिए दिया ये TGT
Stock to Buy: बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच अगर निवेशक किसी सॉलिड और बेहतरीन स्टॉक में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं.
Stock to Buy: शेयर बाजार में ऊपरी स्तर पर गिरावट देखने को मिल रही है. आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार ने हरे निशान के साथ शुरुआत की थी लेकिन बाद में बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है. लेकिन बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच अगर निवेशक किसी सॉलिड और बेहतरीन स्टॉक में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है.
एक्सपर्ट को पसंद आया ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Xpro India Ltd को चुना है. निवेशक शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए इस स्टॉक को चुन सकते हैं. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगा सकते हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि ये एक Birla Group कंपनी है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 22, 2023
आज Xpro India Ltd को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट...@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StocksToBuy
🎬LIVE- https://t.co/9TW5LjhvEh pic.twitter.com/Jc78BRGYzI
Xpro India Ltd - Buy
- CMP - 715
- Target Price - 790
- Duration - 4-6 महीने
एक्सपर्ट ने बताया कि इस स्टॉक को वो पहली बार खरीदारी के लिए दे रहे हैं. हाल ही में मार्केट में काफी करेक्शन देखने को मिला है. लेकिन अब स्टॉक में निवेशक पैसा लगा सकते हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि इस स्टॉक में शॉर्ट टर्म के लिहाज से निवेश कर सकते हैं.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
TRENDING NOW
एक्सपर्ट ने बताया कि ये मल्टी डिविजनल और मल्टी लोकेशनल कंपनी है. इसके अलावा कंपनी ने अपनी डेट एसेट्स को भी बंद कर दिया है. कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 40 फीसदी है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 198 फीसदी है. इसके अलावा कंपनी पर 44 करोड़ रुपए का कर्ज है.
p>प्रमोटर्स की हिस्सेदारी की बात करें तो Birla Group की इसमें 50 फीसदी की हिस्सेदारी है. इसके अलावा दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया सितंबर 2021 से इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाते जा रहे हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:54 PM IST