स्टॉक मार्केट में लौटी रौनक! पोर्टफोलियो में शामिल करें ये 2 शेयर, शॉर्ट टर्म में मिलेगा धुंआधार रिटर्न- चेक कर लें TGT
Stock to Buy: सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म के लिए दो स्टॉक्स पिक दिए हैं. इसमें Zen Technologies और Olectra Greentech शामिल हैं. ये शेयर निकट अवधि में तगड़ी कमाई करा सकते हैं.
Stock to Buy: मजबूत ग्लोबल संकेतों (Strong Global Cues) के चलते शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन खरीदारी है. निफ्टी और सेंसेक्स (Nifty and Sensex) में मजबूती है. दरअसल, अमेरिका में महंगाई आंकड़ों (US Inflation data) में गिरावट से ग्लोबल मार्केट में तेजी है. इससे घरेलू बाजार को भी सपोर्ट मिल रहा है. बाजार की इस तेजी में अगर आप भी पोर्टफोलियो (Stock Portfolio) में रौनक लाना चाहते हैं, तो एक्सपर्ट के सुझाए 2 शेयर आपका सपना पूरा कर सकते हैं. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म के लिए दो स्टॉक्स पिक दिए हैं. इसमें Zen Technologies और Olectra Greentech शामिल हैं. ये शेयर निकट अवधि में तगड़ी कमाई करा सकते हैं. दमदार क्वालिटी वाले इन शेयरों में मौजूदा स्तरों से तेजी पकड़े का अनुमान है. ऐसे में निवेशकों को दांव लगाने की राय है.
डिफेंस सेक्टर में Zen Technologies पसंद
विकास सेठी ने पहला शेयर डिफेंस सेक्टर (Defense Sector Stock) से चुना है. इस स्टॉक का नाम जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies) है. शेयर का भाव फिलहाल 200 रुपए के करीब ट्रेड कर रहा है. कंपनी का मुख्य कारोबार ड्रोन बनाने का है. इसके अलावा मिलिट्री ट्रेनिंग सिमुलेटर, ड्राइविंग सिमुलेटर बनाती है. साथ ही 90 से ज्यादा पेटेंट के लिए भी आवेदन दिया हुआ है. कंपनी ने 1000 से ज्यादा ट्रेनिंग सिस्टम एक्सपोर्ट किया है.
📊⚡️सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 14, 2022
विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Zen Technologies और Olectra Greentech को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #StockMarket #ZeeBusiness LIVE👉https://t.co/v9B8u33Uck pic.twitter.com/061rY1TAs2
सरकार का फोकस डिफेंस सेक्टर पर काफी
सरकार का पूरा फोकस सिमुलेटर और ड्रोन पर है. हाल ही में हुई तवांग (India vs China) जैसी घटना से भी इस तरह की कंपनियों का फायदा होता है. खासकर एरियल सर्विलेंस मुहैया कराने वाली कंपनियों पर फोकस बढ़ जाता है. उन्होंने बताया कि यहां से बजट तक के लिए डिफेंस जैसे सेक्टर सुर्खियों में रहने वाले हैं. ऐसे में निवेशकों को इस सेक्टर के शेयरों पर पोर्टफोलियो में रखना चाहिए. जेन टेक की बात करें तो शेयर 258 रुपए की सालाना हाई से काफी टूट चुका है.
Zen Technologies को मिला इंडियन एयरफोर्स से ऑर्डर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विकास सेठी ने जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies Stock Price) पर खरीदारी की राय दी है. हाल ही में कंपनी को इंडियन एयरफोर्स से बड़ा ऑर्डर भी मिला है. यह ऑर्डर करीब 155 करोड़ रुपए का है. कंपनी के कुल ऑर्डरबुक की बात करें तो यह करीब 500 करोड़ रुपए का है. इसके अलावा गुजरात में हुए डिफेंस एक्सपो (Defense Expo) में सरकार ने ड्रोन को बूस्ट करने के लिए कई सारे ऐलान किए.
Zen Technologies पर 210 रुपए का टारगेट
ड्रोन का इस्तेमाल एग्रीसेक्टर (Drone in Agriculture) में भी हो रहा है. फूड डिलीवरी कारोबार में भी ड्रोन का ट्रायल जारी है. ऐसे में सेक्टर का भविष्य काफी बेहतर लग रहा है. कंपनी की सितंबर तिमाही (Q2) भी काफी अच्छी रही. दूसरी तिमाही में कंपनी का PAT 7 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में सपाट यानी जीरो था. उन्होंने कहा कि जेन टेक का शेयर शॉर्ट टर्म (Stocks to buy for Short Term) में अच्छा कर सकता है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 210 रुपए का टारगेट और 190 रुपए का स्टॉप लॉस है.
EV सेगमेंट की दिग्गज कंपनी पर खरीदारी की राय
विकास सेठी ने दूसरा स्टॉक खरीदारी के लिए Olectra Greentech को चुना है. शेयर 530 रुपए के पार कारोबार कर रहा है. इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट (EV Segment) की यह दिग्गज कंपनी है. इसका मुख्य कारोबार इलेक्ट्रिक बसों (Electric Buses Business) का है. कंपनी की कुल आय 70% हिस्सेदारी इलेक्ट्रिक बसों के कारोबार का है. बाकी 30% आय कंपोजिट पॉलिमर इंसुलेटर बिजनेस से आती है.
Olectra Greentech का जबरदस्त ऑर्डरबुक
चीन की ई-बस बनाने वाली कंपनी BYD के साथ ऑलेक्ट्रा ग्रीनटेक की पार्टनरशिप है. बता दें कि ई-बस बनाने के लिहाज से BYD दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार है. BYD में दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे (warren buffett portfolio stock) का भी बड़ा निवेश है. Olectra Greentech के पास जबरदस्त ऑर्डरबुक भी है. कंपना के फंडामेंटल काफी सुधर रहे हैं. सितंबर तिमाही में कंपनी का PAT 7 करोड़ रुपए का था, जोकि सालभर पहले 3 करोड़ रुपए का था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Olectra Greentech पर 585 रुपए का टारगेट
Olectra Greentech पर FIIs और DIIs भी बुलिश हैं. कंपनी में इनकी हिस्सेदारी 9% है. इसमें Nomura, Blackrock जैसे निवेशक शामिल हैं. शेयर अपने हाई से काफी फिसल चुका है. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 585 रुपए का टारगेट और स्टॉप लॉस 520 रुपए का है.
03:44 PM IST