Stock to Buy: ₹100 से कम कीमत वाला स्टॉक भरेगा मुनाफे से पोर्टफोलियो! जीरो डेट और सॉलिड फंडामेंटल, देखें TGT
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट की राय ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने पैसा लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है.
Stock to Buy: 18 जनवरी के ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार ने फ्लैट शुरुआत की. हालांकि सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स ने हरे निशान के साथ ही शुरुआत की. बाजार में मुनाफा कमाने के लिए शेयरों में पैसा लगाना जरूरी है. अब सवाल ये है कि किस शेयर में पैसा लगाया जाए. इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट की राय ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने पैसा लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगाया जा सकता है. हालांकि रिटेल इन्वेस्टर मुनाफा कमाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं.
संदीप जैन ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Shree Digvijay Cement को चुना है और इस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने कहा कि वो इस स्टॉक को पहले भी खरीदारी के लिए दे चुके हैं. एक्सपर्ट ने कहा कि ये एक स्मॉल साइज सीमेंट कंपनी है और कंपनी का शेयर काफी जल्दी टारगेट प्राइस को अचीव कर लेता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Shree Digvijay Cement - Buy
- CMP - 73
- Target - 85
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 18, 2023
आज Shree Digvijay Cement को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket
📺Zee Business LIVE - https://t.co/VyJSQZ89uD pic.twitter.com/tvhA0WUkrz
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी का डिविडेंड यील्ड 5 फीसदी के आसपास है और रिटर्न ऑन इक्विटी 17-18 फीसदी के आसपास है. पिछले 3 साल में कंपनी ने बढ़िया ग्रोथ दिखाई है. पिछले 5 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 53 फीसदी के आसपास है. ये एक जीरो डेट कंपनी है और सीमेंट कंपनी है.
एक्सपर्ट ने कहा कि अगर ये कंपनी आने वाले समय में अच्छा एक्सपेंशन करती है तो कंपनी के शेयर में और उछाल देखने को मिल सकता है. एक्सपर्ट ने बताया कि शॉर्ट टर्म के लिए इस स्टॉक को खरीदा जा सकता है और बजट में होने वाले ऐलानों का फायदा इस कंपनी को मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:17 AM IST