₹1290 का लेवल छुएगा हॉस्पिटल सेक्टर का ये शेयर; विदेशी और घरेलू निवेशकों की बढ़िया हिस्सेदारी
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए (Stock to Buy) एक दमदार शेयर को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. बता दें कि बाजार की तेजी में कई ऐसे शेयर हैं, जहां निवेशक पैसा लगाकर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं.
Stock to Buy: हफ्ते के दूसरे ट्रेडिंग सेशन में भारतीय शेयर बाजार ने अच्छी शुरुआत की. आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान भारतीय शेयर बाजार आज फिक हरे निशान के साथ खुले और खुलते ही निफ्टी 50 इंडेक्स ने रिकॉर्ड स्तर पर खुला. बाजार में तेजी कई कारणों से आ रही है. बाजार में तेजी को देखते हुए अगर रिटेल इन्वेस्टर अच्छे स्टॉक में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस शेयर में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए (Stock to Buy) एक दमदार शेयर को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. बता दें कि बाजार की तेजी में कई ऐसे शेयर हैं, जहां निवेशक पैसा लगाकर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं.
इस शेयर में करें खरीदारी
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Rainbow Children's Medicare को चुना है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि वो दूसरी बार इस शेयर को कवर कर रहे हैं और खरीदारी के लिए दे रहे हैं. ये कंपनी 24 साल पुरानी है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 12, 2023
आज Rainbow Children's Medicare को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket pic.twitter.com/0lEQnZYhm4
Rainbow Children's Medicare - Buy
TRENDING NOW
CMP - 1142.45
Target Price - 1270/1290
क्या करती है कंपनी?
एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी बच्चों से संबंधित सामान बनाने और बेचने का काम करती है. एक्सपर्ट ने बताया कि इस कंपनी के वैल्युएशन्स भी काफी बढ़िया हैं और कंपनी के पास इंफ्रास्ट्रक्चर भी जबरदस्त है. एक्सपर्ट के मुताबिक कंपनी की रेटिंग्स भी काफी बढ़िया हैं.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 25.5 फीसदी है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 56 फीसदी रही है. इसके अलावा सेल्स की ग्रोथ 18 फीसदी रही है. इसके अलावा कंपनी के मार्जिन 33 फीसदी के आसपास है. कंपनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग्स 50 फीसदी है और 22 फीसदी की हिस्सेदारी विदेशी निवेशकों की है. इसके अलावा घरेलू निवेशकों की हिस्सेदारी 15 फीसदी के आसपास है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:37 AM IST