बाजार की हलचल में बना कमाई का मौका! तुरंत खरीदें ये Multibagger Stock, एक्सपर्ट ने जताया भरोसा
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Banco Products India को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि उन्होंने इस शेयर को कई बार खरीदारी के लिए दिया था. एक्सपर्ट ने बताया कि ये पांचवीं बार है कि इस शेयर को खरीदने के लिए चुन रहे हैं.
Stock to Buy: शेयर बाजार में मोटा मुनाफा कमाना है तो पोर्टफोलियो में ऐसे स्टॉक्स को रखें जो निवेशकों की दमदार कमाई कराएं. रिटेल इन्वेस्टर के पास बाजार में पैसा लगाने के लिए हमेशा कोई ना कोई मौका रहता है. 25 अप्रैल के ट्रेडिंग सेशन के दौरान बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है. ग्लोबल बाजार की वजह से घरेलू मार्केट में बिकवाली दर्ज हुई है. इसके अलावा आज अप्रैल मंथली एक्सपायरी भी है, जिसकी वजह से बाजार में करेक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार में खरीदारी करने के लिए मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है.
संदीप जैन ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Banco Products India को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि उन्होंने इस शेयर को कई बार खरीदारी के लिए दिया था. एक्सपर्ट ने बताया कि ये पांचवीं बार है कि इस शेयर को खरीदने के लिए चुन रहे हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि हर बार टारगेट अचीव होते हैं.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 25, 2024
आज Banco Products (India) Ltd को क्यों चुना संदीप जैन ने?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट...@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StockToBuy #JainSaabkeGems pic.twitter.com/uLAnJJM33o
Banco Products India - Buy
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
CMP - 647
Target Price - 710/730
इस शेयर में क्यों करे खरीदारी?
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने बताया कि ये 4000-5000 करोड़ वाली कंपनी है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी डिविडेंड भी देती है. ये कंपनी इंजन पुलिंग मॉड्यूल्स और ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के लिए काम करती है. ये कंपनी 1961 से काम कर रही है. कंपनी के क्लाइंट्स की बात करें तो इसमें अशोक लैलेंड, आयशर मोटर्स, इंडियन रेलवे समेत कई कंपनियां हैं.
कंपनी के फंडामेंटल्स
एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी की क्रेडिट रेटिंग काफी अच्छी है और फंडामेंटल्स भी अच्छे हैं. कंपनी का स्टॉक 17 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. स्टॉक का डिविडेंड यील्ड 3.5 फीसदी है और रिटर्न ऑन इक्विटी 24 फीसदी है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 48 फीसदी रही है, इसके अलावा सेल्स की ग्रोथ 17-18 फीसदी रही है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:25 PM IST