2-3 दिन में करनी है कमाई? खरीद लें ये Paint Stock, ब्रोकरेज ने बनाया टेक्निकल पिक
Stock to Buy: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने पेंट सेक्टर की कंपनी एशियन पेंट्स (Asian Paints) को शॉर्ट टर्म टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने इस Asian Paints में 2-3 दिन के लिए पोजिशन लेने की सलाह दी है.
Stock to Buy
Stock to Buy
Stock to Buy: RBI MPC मीटिंग में पॉलिसी ऐलान के बाद घरेलू बाजारों में निचले स्तरों से रिकवरी देखने को मिली है. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने पेंट सेक्टर की कंपनी एशियन पेंट्स (Asian Paints) को शॉर्ट टर्म टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने इस Asian Paints में 2-3 दिन के लिए पोजिशन लेने की सलाह दी है. यह स्टॉक बीते एक हफ्ते में करीब 2 फीसदी उछल चुका है.
RBI MPC में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया. यानी रेपो रेट 6.5 फीसदी पर बरकरार रहेगा. इसके चलते बैंकिंग शेयरों में तेजी आई. ओवरऑल मार्केट में स्थिरता है. सेंसेक्स 74100 और निफ्टी 22500 के पास ट्रेड कर रहे. बैंकिंग सेक्टर में रिकवरी है. फार्मा और रियल्टी सेक्टर में खरीदारी है. इससे पहले, गुरुवार को सेंसेक्स 350 अंक ऊपर 74,227 पर बंद हुआ था.
2-3 दिन का टारगेट
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने Asian Paints को 2-3 दिन के लिए अपना टेक्निकल पिक चुना है. टारगेट 3050 रुपये रखा है. 4 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 2918 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में 4-5 फीसदी अपसाइड देखने को मिल सकता है. इस शेयर का 52 वीक का हाई 3,566.90 और लो 2,750.20 है.
एशियन पेंट्स: कैसी है शेयर की चाल
TRENDING NOW
Asian Paints की परफॉर्मेंस बीते एक साल में सुस्त रही है. सालभर में स्टॉक करीब 3 फीसदी बढ़त पर है. पिछले 6 महीने में इस बैंक शेयर में 10 फीसदी की कमजोरी है. इस साल अबतक शेयर 15 फीसदी कमजोर हो चुका है. वहीं, बीते एक हफ्ते में शेयर 2 फीसदी से उछल चुका है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 2.77 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:24 PM IST