बाजार खुलते ही रॉकेट हुआ ये स्टॉक; लगा 20% का अपर सर्किट, एक्सपर्ट बोले अब ₹160 तक जाएगा भाव
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन की मदद ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक सॉलिड स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. इस स्टॉक में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पैसा लगाया जा सकता है.
एक्सपर्ट ने चुना ये शेयर, नोट कर लें टारगेट
एक्सपर्ट ने चुना ये शेयर, नोट कर लें टारगेट
Stock to Buy: शेयर बाजार में निवेशक पैसे से पैसा बनाने के लिए आते हैं. हालांकि कोरोना के बाद से आम लोगों का रुख शेयर बाजार में काफी ज्यादा बढ़ा है. कोरोना के समय शेयर बाजार में भारी गिरावट आई थी और इस दौरान कई स्टॉक्स आधी कीमत पर मिल रहे थे. इस समय छोटे निवेशकों को शेयर बाजार काफी आकर्षित लगा था और लोगों ने बाजार में जमकर पैसा लगाया. बाजार में पैसा लगाना और वहां से पैसा कमाना, हर किसी की यही इच्छा रहती है. लेकिन बाजार में पैसा लगाने के लिए आपके पास स्टॉक सॉलिड होनी चाहिए. आपके पोर्टफोलियो में ऐसे स्टॉक होने चाहिए, जो बंपर रिटर्न दिला सके. इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन की मदद ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक सॉलिड स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. इस स्टॉक में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पैसा लगाया जा सकता है.
एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए किसे चुना?
एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. इस स्टॉक का नाम है Nicco Parks. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी ने कोरोना के बाद जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है और ये एक कोलकाता बेस्ड कंपनी है. एक्सपर्ट संदीप जैन ने बताया कि कई बार जब मिडकैप और स्मॉलकैप चलते हैं तो वहां से निवेशकों को बढ़िया रिटर्न मिलता है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी ने हाल ही में अच्छे नतीजे पेश किए थे.
💎जैन सा'ब के GEMS ...
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 1, 2023
आज Nicco Parks को क्यों चुना संदीप जैन ने?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट...#StocksToBuy #StockMarket @SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/wZQScn4vY3
Nicco Parks - Buy
- CMP - 130
- Target Price - 155/160
- Duration - 4-6 महीने
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 42 फीसदी है. 23 के पीई मल्टीपल पर ये स्टॉक ट्रेड करता है. इसके अलावा जीरो डेट कंपनी है. बीते 3 साल की प्रॉफिट की ग्रोथ 50 फीसदी रही है. मार्च 2022 में कंपनी ने 11 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और मार्च 2023 में कंपनी ने 19 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
एक्सपर्ट ने बताया कि कोरोना से पहले ये 7-8 करोड़ की वैल्यूएशन पर काम करती थी और अब ये 22 करोड़ रुपए की वैल्यूएशन पर आ गई है. एक्सपर्ट ने कहा कि इस स्टॉक को खरीदारी कर पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:01 PM IST