Top Stock to Buy: ₹100 से सस्ता होटल स्टॉक दिलाएगा 30% का रिटर्न, नोट कर लें टारगेट
Stock to Buy: शेयर बाजार में मई सीरीज की दमदार शुरुआत हुई. बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के नए रंग में नजर आ रहे. बाजार की रैली में चुनिंदा सेक्टर और शेयर फोकस में हैं, जो निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दे रहे हैं.
Stock to Buy: शेयर बाजार में मई सीरीज की दमदार शुरुआत हुई. बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के नए रंग में नजर आ रहे. बाजार की रैली में चुनिंदा सेक्टर और शेयर फोकस में हैं, जो निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दे रहे हैं. ऐसे में तगड़ा मुनाफा कमाने के लिए घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल ने होटल सेक्टर से लेमन ट्री (Lemon Tree Hotels Share Price) पर बुलिश रेटिंग दी. साथ ही 30% अपसाइड का टारगेट भी दिया है.
होटल स्टॉक देगा 30% रिटर्न
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) ने लेमन ट्री होटल्स के शेयर पर खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 115 रुपए का अपसाइड टारगेट भी दिया है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक मार्च तिमाही में मैनेजमेंट का फोकस ऑक्यूपेंसी पर बढ़ा है. इसके तहत ग्रुप ऑक्यूपेंसी 75% तक पहुंचाने का लक्ष्य है. जबकि औसत रूम आय यानी ARR मौजूदा लेवल पर बरकरार है.
पॉजिटिव मैनेजमेंट कमेंट्री से होगा फायदा
रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने मैनेजमेंट और फ्रेंजाइजी पोर्टफोलियो में ग्रोथ को तेजी से बढ़ाया है. इसके साथ फी-बेस्ड इनकम में भी बढ़ोतरी की गई. मैनेजमेंट का टारगेट FY24 में 23 नए होटल्स और 1500 रूम्स ओपन करने का है. MOFSL के मुताबिक FY23-25 तक लेमन ट्री होटल्स का EBITDA CAGR 27%, रेवेन्यू CAGR 24% और PAT CAGR 36% रह सकता है. जबकि FY25 तक RoE 21.6% रहने का अनुमान है.
महीनेभर में मिला 15% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Lemon Tree Hotels का शेयर NSE पर बीते 5 कारोबारी दिनों में 6 फीसदी चढ़ चुका है. शेयर ने महीने भर में 15 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. सालभर में रिटर्न का आंकड़ा 33 फीसदी के पास पहुंच चुका है. बता दें कि शेयर 52-वीक हाई 103.40 रुपए है. होटल सेक्टर की दिग्गज कंपनी का कुल मार्केट कैप 7,032.77 करोड़ रुपए है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:21 PM IST