10 दिनों में पैसा बनाकर देंगे ये 3 Stocks, जान लें खरीदने वाला भाव और टारगेट

Stocks to BUY: रेंज बाउंड बाजार में HDFC सिक्योरिटीज ने अगले 10 दिनों में कमाई के लिए 3 स्टॉक्स चुने हैं. जानिए इनके लिए क्या टारगेट और स्टॉपलॉस दिए गए हैं.
10 दिनों में पैसा बनाकर देंगे ये 3 Stocks, जान लें खरीदने वाला भाव और टारगेट

Stocks to BUY for 10 days.

Stocks to BUY: शेयर बाजार में कोई बड़ी हलचल नहीं है. मामूली तेजी के साथ निफ्टी 24170 के ऊपर कारोबार कर रहा है. बाजार पिछले कुछ समय से एक रेंज में फंसा हुआ है. निफ्टी के लिए 24500 का स्तर काफी महत्वपूर्ण है. इसके ऊपर ही तेजी की नई शुरुआत होगी. इस रेंज-बाउंड मार्केट में HDFC सिक्योरिटीज ने अगले 10 दिनों के लिहाज से 3 स्टॉक्स को चुना है. जानिए खरीदने वाला भाव क्या है और टारगेट क्या होगा.

Zensar Technologies Share Price Target

Zensar Technologies आईटी सेक्टर में काम करती है. इसके शेयर में 732 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. गिरावट आने पर 710 रुपए की रेंज में ADD करना है. इसके नीचे आने पर 698 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. अगले 10 दिनों के लिए 784 रुपए का टारगेट दिया गया है. 52 वीक्स हाई 840 रुपए और लो 483 रुपए है. पिछले एक हफ्ते में शेयर ने 7% और दो हफ्ते में 8% का रिटर्न दिया है.

Add Zee Business as a Preferred Source

Lemon Tree Hotels Share Price Target

Lemon Tree Hotels होटल सेगेमेंट में है. इसके शेयर में 124 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. गिरावट आने पर 120 रुपए की रेंज में ADD करना है. इसके नीचे आने पर 118 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. अगले 10 दिनों के लिए 132 रुपए का टारगेट दिया गया है. 52 वीक्स हाई 158 रुपए और लो 112 रुपए है. पिछले एक हफ्ते में शेयर ने 7% और दो हफ्ते में 9% का रिटर्न दिया है.

MASTEK Share Price Target

MASTEK कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एंड कंसल्टिंग बिजनेस में है. इसके शेयर में 2964 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. गिरावट आने पर 2860 रुपए की रेंज में ADD करना है. इसके नीचे आने पर 2815 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. अगले 10 दिनों के लिए 3200 रुपए का टारगेट दिया गया है. 52 वीक्स हाई 3147 रुपए और लो 2137 रुपए है. पिछले एक हफ्ते में शेयर ने 8% और दो हफ्ते में 10% का रिटर्न दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

RECOMMENDED

  1. 1
  2. 2
  3. 3
  4. 4
  5. 5
  6. 6