Stocks to Buy: मुनाफे की बारिश कर सकता है ये दमदार शेयर! मिल सकता है 17% तक का रिटर्न
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक सॉलिड स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म में निवेशकों की दमदार कमाई भी करा सकता है.
Stock to Buy: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में दमदार तेजी देखने को मिल रही है. अगर आप बाजार की इस तेजी में अपने पोर्टफोलियो को चमकाना चाहते हैं और जबरदस्त रिटर्न कमाना चाहते हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में पैसा लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक सॉलिड स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट की माने तो बाजार की तेजी में इस शेयर में दांव लगाया जा सकता है और ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म में निवेशकों की दमदार कमाई भी करा सकता है.
संदीप जैन ने चुना ये Stock
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए ICRA Limited को चुना है. एक्सपर्ट ने इस शेयर में दांव लगाने की सलाह दी है और निवेशकों को इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने को कहा है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये एक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी है. एक्सपर्ट ने बताया कि वो इससे पहले भी 2 बार इस स्टॉक को खरीदारी के लिए दे चुके हैं.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 27, 2023
आज ICRA Limited को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket pic.twitter.com/uDT9tahRKD
ICRA Ltd - Buy
- CMP - 4460
- Target - 5170/5250
क्या करती है कंपनी?
एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी का मार्केट कैप 4300-4400 करोड़ रुपए का है. इसके अलावा ये कंपनी अच्छे रेवेन्यू और अच्छे तिमाही नतीजे देती है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये एक मल्टी नेशनल कंपनी है. कंपनी का मुख्य रेवेन्यू क्रेडिट रेटिंग बिजनेस से आता है. इसके अलावा ये कंपनी इंडस्ट्री रिसर्च पर भी अच्छा काम करती है. इसके अलावा ये कंपनी कंसल्टेंसी भी देती है.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 14 फीसदी है. ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 36 फीसदी के आसपास है. दिसंबर 2021 में कंपनी ने 21 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और दिसंबर 2022 में कंपनी ने 39 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था.
कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 52 फीसदी है. विदेशी निवेशक करीब 8 फीसदी के आसपास कंपनी में होल्डिंग्स रखते हैं और घरेलू निवेशक 25 फीसदी की हिस्सेदारी रखते हैं. इसके अलावा कंपनी का डिविडेंड पेआउट रेश्यो भी अच्छा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:57 PM IST