₹150 से भी कम भाव वाला Stock! जीरो डेट कंपनी और मजबूत फंडामेंटल्स, नोट कर लें टारगेट प्राइस
Stock to Buy: बाजार में दांव लगाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट या ब्रोकरेज की मदद ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है और इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं.
Stock to Buy: भारतीय शेयर बाजार में अब थोड़ी सी मुनाफावसूली देखने को मिल रही है. आज के ट्रेडिंग सेशन की बात करें तो IT शेयरो में बिकवाली की जवह से शेयर बाजार में दवाब देखने को मिल रहा है. ऐसे बाजार में पैसा संभलकर लगा सकते हैं. बाजार में दांव लगाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट या ब्रोकरेज की मदद ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है और इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक सॉलिड शेयर को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. इस शेयर को छोटे से लंबे समय के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
इस शेयर में दांव लगाने की सलाह
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Grauer and Weil India ltd को चुना है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. ये शेयर आने वाले समय में निवेशकों की दमदार कमाई करा सकता है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 26, 2023
आज Grauer & Weil (India) Ltd को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket pic.twitter.com/lITsRMhNwD
Grauer and Weil India ltd - Buy
CMP - 115.6
Target Price - 143
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने कहा कि वो लंबे समय में इस शेयर को खरीदारी के लिए चुनते आ रहे हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि रियल एस्टेट सेक्टर में अच्छा बूम देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से उन्होंने रियल एस्टेट और केमिकल सेक्टर को मिलाकर एक शेयर चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये 60 दशक पुरानी कंपनी है.
कंपनी के पास 30 फीसदी का मार्केट शेयर है. कंपनी की वैल्यूएशन्स 2800 करोड़ रुपए की है. कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 18 फीसदी है. एक्सपर्ट ने बताया कि सेल्स की ग्रोथ 18 फीसदी है और प्रॉफिट की ग्रोथ 17-18 फीसदी है. जीरो डेट कंपनी है. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 69 फीसदी की है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से निवेश के लिए चुन सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:08 AM IST