शॉर्ट-टर्म में कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने ये 2 Stock, नोट करें टारगेट और स्टॉप लॉस
Stock to Buy: बाजार में रिकॉर्ड तेजी के बीच सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने मुनाफे के लिए 2 स्टॉक को चुना. एक्सपर्ट से जानिए स्टॉक के टारगेट और स्टॉप लॉस.
Stock to Buy: मंगलवार के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी ने नया रिकॉर्ड हाई बनाया. शुरुआती कारोबार में जहां सेंसेक्स पहली बार 75,000 अंक के स्तर को पार कर गया. वहीं निफ्टी ने भी अपना नया ऑलटाइम हाई स्तर छुआ. लेकिन बाद में मुनाफावसूली से यह नुकसान में रहा. बाजार में रिकॉर्ड तेजी के बीच सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने मुनाफे के लिए 2 स्टॉक को चुना. एक्सपर्ट से जानिए स्टॉक के टारगेट और स्टॉप लॉस.
Ask Automotive Stock to Buy
विकास सेठी ने Ask Automotive में खरीदारी की सलाह दी है. यह भारत की सबसे बड़ी ब्रेक शू और एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम बनाने वाली कंपनी है. कंपनी खासतौर पर टू-व्हीलर्स के लिए प्रोडक्ट बनाती है. इसमें कंपनी का मार्केट शेयर 50 फीसदी का है. कंपनी के 16 से ज्यादा मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है. एक नया अभी राजस्थान में शुरू किया है. यामहा, बजाज, रॉयल एनफील्ड और हीरो मोटोकॉर्प इसके ग्राहक हैं. इसके अलावा, कई सारे इंटरनेशनल कंपनियों के साथ टाइअप है.
कंपनी का पूरा फोकस ईवी सेगमेंट पर है. कंपनी का Ask Automotive का फंडामेंटल बहुत मजबूत है. रिटर्न ऑन इक्विटी 90 फीसदी. यह एक लो डेट वाली कंपनी है. FIIs और DIIs का इस पर अच्छा भरोसा है. गोल्डमैन सैक्स और टाटा इसके निवेशक हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Target- 325
Stop Loss- 295
ये भी पढ़ें- Dividend Stock: Smallcap कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्स, जानिए कब खाते में आएंगे पैसे
Anant Raj Ltd Stock to Buy
एक्सपर्ट ने रियल एस्टेट स्टॉक अनंत राज लिमिटेड में खरीदारी की सलाह दी है. कंपनी के गुरुग्राम और एनसीआर रिजन में रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स हैं. इसके अलावा, तिरुपति में कंपनी का अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट है. वहीं, गुरुग्राम में इसका 300 एकड़ की जमनी है. इससे कई वर्षों तक डेवलप कर सकती है. इसके अलावा, हॉस्पिटेलिटी और वेयरहाउसिंग में भी कंपनी का कारोबार है. कंपनी का बड़ा ट्रिगर डेटा सेंटर का कारोबार है. इसने हाल ही में हरियाणा के मानेसर में एक डेटा सेंटर चालू किया है. जिसकी कैपिसीटी 3 मेगावाट की है. डेटा सेंटर के लिए RailTel के साथ साझेदारी की है. कंपनी चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 21 मेगावाट करने जारी है. वहां से कंपनी को 200 करोड़ रुपये रेंटल इनकम की उम्मीद है.
कंपनी का फंडामेंटल मजबूत है. कंपनी इस साल दिसंबर तक डेट फ्री हो जाएगी. दिसंबर तिमाही में कंपनी ने दमदार नतीजा जारी किया. PAT 69 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल 44 करोड़ रुपये का PAT था.
Target- 365
Stop Loss- 335
ये भी पढ़ें- बड़े ऑर्डर की उम्मीद से चमका ये Defence PSU Stock, अनिल सिंघवी ने कहा- छुएगा 350 रुपए का लेवल
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह एक्सपर्ट्स द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:26 PM IST