Expert Stocks: शॉर्ट टर्म में बंपर रिटर्न दे सकते हैं मजबूत फंडामेंटल्स वाले ये स्टॉक्स, जानिए क्या है टारगेट
भारतीय बार कोडिंग मार्केट में कंट्रोल प्रिंट की हिस्सेदारी 18.5 फीसदी है. जर्मनी, स्पेन की कंनपियों के साथ भी साझेदारी है. इसके अलावा नीदरलैंड की एक कंपनी का अधिग्रहण किया है.
भारतीय शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी है. निफ्टी और सेंसेक्स हल्की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. इससे पहले मंगलवार को भी बाजार मजबूती के साथ बंद हुए थे. बाजार में जारी तेजी के बीच मुनाफा कमाने के लिए सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट से 2 शेयरों पर खरीदारी की राय दी है.
बार कोडिंग कारोबार वाली कंपनी पसंद
विकास सेठी ने कैश मार्केट से पहला शेयर कंट्रोल प्रिंट (Control Print) पर खरीदारी की राय दी है. यह कंपनी कोडिंग और मार्किंग के कारोबार में है. इनका इस्तेमाल बार कोडिंग के लिए किया जाता है. लीगल जरूरतों के चलते इन प्रोडक्ट्स की डिमांड काफी बढ़ी है. सेगमेंट में कंट्रोल प्रिंट अकेली भारतीय कंपनी है. अन्य तीन कंपनियां विदेशी हैं.
📊⚡️सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 19, 2022
जानिए विकास सेठी ने आज #ControlPrintLtd और #LemonTreeHotels को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #StocksInFocus | #StocksToBuy pic.twitter.com/axsVRSia3w
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
\
कंपनी के क्लाइंट्स में बड़े नाम शामिल
भारतीय बार कोडिंग मार्केट में कंट्रोल प्रिंट की हिस्सेदारी 18.5 फीसदी है. जर्मनी, स्पेन की कंनपियों के साथ भी साझेदारी है. इसके अलावा नीदरलैंड की एक कंपनी का अधिग्रहण किया है. कंपनी के बड़े क्लाइंट्स की बात करें तो इसमें HUL, गोदरेज, हिंडाल्को, ITC समेत टाटा स्टील शामिल हैं.
कंट्रोल प्रिंट के फंडामेंटल्स मजबूत
जून तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. इसमें कंपनी को 11 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था. कंट्रोल प्रिंट के फंडामेंटल भी काफी अच्छे हैं. FII और DII भी कंपनी पर बुलिश हैं. कल कंपनी दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है, जो दमदार रह सकता है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 465 रुपए का टारगेट और 435 रुपए का स्टॉप लॉस है.
दूसरा शेयर होटल सेक्टर से चुना
विकास सेठी ने दूसरा शेयर होटल सेक्टर से चुना है. उन्होंने लेमन ट्री होटल्स (Lemon Tree Hotels) पर खरीदारी की राय दी है. यह कंपनी भारत में तीसरी सबसे बड़ी होटल चेन है. 52 जगहों पर कंपनी के 87 होटल्स हैं, जिसमें 8500 कमरे हैं. नए फाइनेंशियल ईयर में 30 नए होटल्स शुरू करने की योजना है. इससे करीब 2000 नए कमरे जुड़ जाएंगे.
लेमन ट्री होटल्स में तेजी की उम्मीद
लेमन ट्री होटल्स के फंडामेंटल्स काफी मजबूत हैं. जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 13 करोड़ रुपए का रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 12 करोड़ रुपए के नुकसान में थी. शेयर पर FIIs और DIIs भी बुलिश हैं. ओवरऑल होटल सेक्टर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. दूसरी तिमाही में ओरियंट होटल और डेल्टा कॉर्प ने नतीजे अच्छे रहे हैं. ऐसे में ये शेयर भी दौड़ सकता है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 95 रुपए का टारगेट और 81 रुपए का स्टॉप लॉस है.
07:24 PM IST