जीरो डेट कंपनी और मजबूत फंडामेंटल वाला Stock, एक्सपर्ट ने कहा- अभी खरीद लो, आगे दिख सकती है तेज़ी
Stock to Buy: बाजार में तेजी देखने को मिल रही है तो खरीदारी करने का भी मौका है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने पैसा लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक (Stock to Buy) को चुना है.
Stock to Buy: शेयर बाजार में हर दिन मुनाफा कमाने के लिए निवेशक अलग-अलग स्टॉक्स में खरीदारी करते हैं. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन (17 जुलाई) को शेयर बाजार ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड छुआ. सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex & Nifty 50) इंडेक्स ने एक बार फिर निवेशकों की चांदी कराई और आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान दोनों ही इंडेक्स नए शिखर (Market New High) पर पहुंचे. बाजार में तेजी देखने को मिल रही है तो खरीदारी करने का भी मौका है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने पैसा लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक (Stock to Buy) को चुना है. इस शेयर में मोटा पैसा कमाया जा सकता है और ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिए पोर्टफोलियो में रखा जा सकता है.
Market Expert को पसंद आया ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Kirloskar Pneumatic को चुना है. एक्सपर्ट ने इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक पहले 700 रुपए के हाई बनाया हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि वो इस शेयर पर चौथी बार बुलिश हैं और खरीदारी की राय दे रहे हैं.
⚡💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 17, 2023
आज Kirloskar Pneumatic को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket pic.twitter.com/8Klh7zpi4v
Kirloskar Pneumatic - Buy
CMP - 675
Target Price - 790/800
Duration - 4-6 महीने
क्या करती है कंपनी?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी ने ग्रोथ भी गजब की दी है और कंपनी के आगे Kirloskar Group का नाम लग जाता है तो ये अपने आप ही भरोसेमंद हो जाता है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी 1958 से काम कर रही है और मार्केट लीडर है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी 3 सेगमेंट में काम करती है. पहला- कंप्रेशन, दूसरा- ट्रांसमिशन और तीसरा- रेलवे सेक्टर के लिए भी कंपनी काम करने लगी है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी के फंडामेंटल्स जबरदस्त हैं और कंपनी की ग्रोथ भी बढ़िया है. कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी करीब 16 फीसदी के आसपास है. ये एक जीरो डेट कंपनी है. पिछले 3 साल में सेल्स की ग्रोथ 15 फीसदी रही है और प्रॉफिट की ग्रोथ 25 फीसदी रही है. मार्च 2023 में कंपनी ने 108 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है. एक्सपर्ट ने कहा कि इस स्टॉक को इस लेवल पर खरीद सकते हैं और 4-6 महीने के लिए पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:36 PM IST