रिकॉर्ड तेजी में बनेगा मोटा पैसा! स्टॉक में करेक्शन के बाद एक्सपर्ट ने जताया भरोसा, नोट कर लें टारगेट
Stock to Buy: रिकॉर्ड तेजी में निवेशकों के पास खरीदारी करने का भी जबरदस्त मौका है. रिकॉर्ड तेजी में खरीदारी करनी है और मार्कट में दमदार रिटर्न कमाना है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं.
Stock to Buy: अप्रैल सीरीज़ की शुरुआत और ग्लोबल संकेतों के चलते आज (1 अप्रैल) को भारतीय शेयर बाजार में रैली देखने को मिल रही है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 में जबरदस्त तेजी है और दोनों ही इंडेक्स ने रिकॉर्ड लेवल टच किया है. रिकॉर्ड तेजी में निवेशकों के पास खरीदारी करने का भी जबरदस्त मौका है. रिकॉर्ड तेजी में खरीदारी करनी है और मार्कट में दमदार रिटर्न कमाना है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
संदीप जैन ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Bharat Wire Ropes Ltd को चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि वो काफी दिनों से इस शेयर में गिरावट का इंतजार कर रहे थे, ये स्टॉक पिछले कुछ दिनों में बढ़िया रैली देख चुका है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक 400 के लेवल से नीचे आकर अब 287 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. एक्सपर्ट ने कहा कि उन्होंने पहली बार इस शेयर को खरीदारी के लिए दिया है.
✨जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 1, 2024
आज Bharat Wire Ropes Ltd. को क्यों चुना संदीप जैन ने?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट... @SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #stocktowatch #stockstobuy #stockmarket pic.twitter.com/hQQqh9xigj
Bharat Wire Ropes Ltd - Buy
CMP - 288.90
Target Price - 320/340
TRENDING NOW
एक्सपर्ट का कहना है कि स्टॉक खरीदने के लिए ये समय अच्छा है और शेयर में अच्छा खासा करेक्शन भी देखने को मिला है. ये कंपनी अलग-अलग इंडस्ट्री के लिए काम करती है और एक्सपोर्ट से भी अच्छा रेवेन्यू जनरेट होता है. कंपनी के पास 3 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स हैं. 2-3 साल पहले तक ये कंपनी नुकसान में थी और अब मुनाफा दर्ज कर रही है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी की क्रेडिट रेटिंग काफी शानदार है. कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 50 फीसदी है. 5 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 153 फीसदी रही है. इसके अलावा कंपनी ने तिमाही नतीजे भी काफी शानदार रहे. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:48 AM IST