जीरो डेट कंपनी और मजबूत फंडामेंटल्स; एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए चुना ये शेयर, जान लें टारगेट प्राइस
Stock to Buy: एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने दांव लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. अगर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगाना है तो इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
Stock to Buy: दिवाली से पहले भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है. 4 दिन की गिरावट के बाद आज के ट्रेडिंग सेशन में भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) में अच्छी तेजी है. तेजी के बीच निवेशकों के लिए पैसा कमाने का भी मौका है. तेजी में भी पैसा कमाने का मौका ढूंढ रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने दांव लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. अगर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगाना है तो इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
किस शेयर में करें खरीदारी?
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी करने के लिए Accelya Solutions को चुना है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से खरीदारी कर सकते हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि ये शेयर ऊपर के लेवल से काफी करेक्ट हुआ है और अभी 1750 के लेवल से काफी नीचे ट्रेड कर रहा है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 25, 2023
आज Accelya Solutions को क्यों चुना संदीप जैन ने?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट...@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StocksToBuy #JainSaabKeGems
WhatsApp Channel: https://t.co/Io7LdaVKst pic.twitter.com/19gtWK8Qws
Accelya Solutions - Buy
- CMP - 1444
- Target Price - 1600
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
TRENDING NOW
एक्सपर्ट के मुताबिक, कंपनी के फंडामेंटल्स काफी अच्छे हैं. ये कंपनी ट्रैवल और एविएशन इंडस्ट्रीज़ को सॉल्यूशन्स प्रोवाइड कराते हैं. ये स्टॉक 17-18 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 44 फीसदी की है. इसके अलावा कंपनी का डिविडेंड यील्ड करीब 5 फीसदी का है. इसके अलावा जीरो डेट कंपनी है. कंपनी 11-12 फीसदी की दर से ग्रोथ करती है.
तिमाही नतीजों की बात करें तो सितंबर 2022 में कंपनी ने 33 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था और सितंबर 2023 में कंपनी ने 32 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है. कंपनी में घरेलू और विदेशी निवेशको की हिस्सेदारी 1 फीसदी के आसपास की है. एक्सपर्ट ने बताया कि इस शेयर को वो पहले 2-3 बार खरीदारी के लिए दे चुके हैं और हर बार टारगेट अचीव किया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:53 AM IST