बाजार खुलते ही खरीदें मार्केट गुरु Anil Singhvi का पसंदीदा शेयर, ब्रोकरेज भी बुलिश, जानें टारगेट-स्टॉपलॉस
मार्केट गुरु ने कहा कि शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी ने एक अच्छी रिपोर्ट जारी किया है. शेयर पर बड़ा अपग्रेड करते हुए टारगेट को बढ़ाकर 808 रुपए कर दिया है, जोकि पहले 557 रुपए था.
Stock Of the Day: शेयर बाजार शुक्रवार को दमदार एक्शन दिखा सकता है. अच्छे ग्लोबल संकेत और RBI Policy के चलते बाजार में उतार-चढ़ाव रहेगा. इसमें कमाई का भी मौका बनेगा. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने निवेशकों के लिए दमदार शेयर को आज का स्टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्होंने खरीदारी की राय के साथ ट्रिगर्स, टारगेट और स्टॉपलॉस भी दिए हैं. खास बात यह है कि शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी ने भी रेटिंग को अपग्रेड किया है.
इस मेटल स्टॉक में खरीदारी करें
अनिल सिंघवी ने कहा कि आज JSPL Fut में खरीदारी की राय है. शेयर कल 680.35 रुपए के भाव पर बंद हुआ था, जिसे 675 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. ऊपर में शेयर 686, 690 और 698 रुपए का लेवल टच कर सकता है.
⚡️#StockOfTheDay@AnilSinghvi_ ने आज JSPL Fut में दी खरीदारी की राय, क्या है स्टॉपलॉस और टारगेट्स?
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 6, 2023
देखिए इस विडियो में...
Follow #WhatsAppChannel - https://t.co/Io7LdaWii1#AnilSinghvi #Stockoftheday pic.twitter.com/7FQRb7pb86
ब्रोकरेज की दमदार रिपोर्ट
मार्केट गुरु ने कहा कि ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी ने एक अच्छी रिपोर्ट जारी किया है. शेयर पर बड़ा अपग्रेड करते हुए टारगेट को बढ़ाकर 808 रुपए कर दिया है, जोकि पहले 557 रुपए था. अनिल सिंघवी ने कहा कि डॉलर इंडेक्स में स्थिरता और बॉन्ड यील्ड में नरमी से मेटल में रिकवरी देखने को मिल सकती है.
बाजार पर मार्केट गुरु की स्ट्रैटेजी
पॉलिसी से पहले
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
- मजबूत शुरुआत के बाद सीमित दायरे में रहेगा बाजार
- निफ्टी में 19485-19525 सपोर्ट जोन, 19600-19675 ऊपरी रेंज
- बैंक निफ्टी में 43950-44100 सपोर्ट जोन, 44400-44525 ऊपरी रेंज
पॉलिसी के बाद
- निफ्टी में 19225-19350, बैंक निफ्टी में 43600-43850 बेहद मजबूत सपोर्ट
- निफ्टी में 19675-19765 ऊपरी रेंज, बैंक निफ्टी में 44625-44750 ऊपरी रेंज
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:58 AM IST