मार्केट गुरु Anil Singhvi ने खरीदारी के लिए पिक किया ये स्टॉक, कहा - छुएगा ₹97 का लेवल
Stock Of The Day: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार की इस हलचल में निफ्टी और सेंसेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार की इस हलचल में निफ्टी और सेंसेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि निफ्टी का मूव आज RIL और Adani ग्रुप के शेयर तय करेंगे. उन्होंने बाजार में खरीदारी के लिए आज ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी Zomato के शेयर को पिक किया है.
Zomato में खरीदारी की राय
अनिल सिंघवी ने कहा कि Zomato को 90 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर के लिए टारगेट 93.50, 95 और 97 रुपए दिया है. उन्होंने कहा कि कंपनी ने प्रति ऑर्डर प्लैटफॉर्म फीस चार्ज करना शुरू कर दी है. यानी कंपनी के प्लैटफॉर्म पर ऑर्डर करने पर 2-3 रुपए तक का चार्ज वसूलेगी. यह सभी प्रोडक्ट्स और सभी शहरों के लिए है. यह कंपनी के लिए प्रॉफिट के लिहाज से बड़ी चीज होगी.
🎯📷STOCK OF THE DAY
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 28, 2023
Zomato खरीदें - SL 90 Tgt 93.50, 95, 97 #StockOfTheDay @AnilSinghvi_ #Zomato
देखिए Zee Business LIVE - https://t.co/kH4FOv8dev pic.twitter.com/qOTk9bQlLm
इस एक्शन का मिलेगा फायदा
जोमैटो के इस एक्शन से मुनाफा कमाने का टारगेट जल्द पूरा हो जाएगा. इसी को देखते हुए ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्नग स्टैनली ने शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग दी है. साथ ही शेयर पर 115 रुपए का टारगेट दिया है.
पोर्टफोलियो में है तो HOLD करें
TRENDING NOW
ऐसे में शेयर 100 के आसपास पहुंचने की ओर बढ़ सकता है. शेयर नतीजों के बाद 100 रुपए के आसपास तक पहुंचा था. उसके बाद 10 फीसदी तक फिसल चुका है. मार्केट गुरु ने कहा कि जोमैटा का शेयर अगर पोर्टफोलियो में है, तो HOLD करें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:08 AM IST