बाजार में Action को तैयार हैं ये Stocks, रखें नजर; इंट्राडे में बन सकता है निवेश का मौका
शेयर बाजार में वीकली एक्सपायरी के दिन कमजोरी देखने को मिल सकती है. क्योंकि ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेत कमजोर हैं. हालांकि, इस तरह के सेंटीमेंट वाले बाजार में भी चुनिंदा शेयर फोकस में रहने वाले हैं.
शेयर बाजार में वीकली एक्सपायरी के दिन कमजोरी देखने को मिल सकती है. क्योंकि ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेत कमजोर हैं. हालांकि, इस तरह के सेंटीमेंट वाले बाजार में भी चुनिंदा शेयर फोकस में रहने वाले हैं. इसमें BSE, Adani Green Energy, Senco Gold IPO, Tata Power, BOMBAY DYEING, Piramal Enterprises, Nazara Technology, On Mobile, Delta Corp, FORCE MOTORS, Ujjivan Small Finance Bank, MARICO के शेयर शामिल हैं.
Cash- GM Breweries
- NCLT hearing on Zee Ent- Sony merger
- FM Nirmala Sitharaman to meet chiefs of public sector banks to review their financial performance
BSE -शेयर बायबैक प्रस्ताव पर बोर्ड बैठक
Adani Green Energy-पूंजी जुटाने के प्रस्ताव पर विचार और मंजूरी के लिए बोर्ड बैठक
Senco Gold (Day 2 update) Last day today
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
QIB: 27%
NII: 3.6x
Retail: 3.7x
Total: 2.7x
Changes to S&P Indices
HDFC और HDFC बैंक के मर्जर के चलते S&P indicies में 13 जुलाई 2023 से बदलाव
इफेक्टिव डेट : 13 जुलाई 2023
हटेगा आएगा
S&P BSE Sensex HDFC JSW Steel
S&P BSE 500 HDFC JBM Auto Components Ltd
S&P BSE 100 HDFC Zomato Ltd
MARICO LTD
कंपनी ने Q1 FY24 का summary अपडेट जारी किया
पहली तिमाही के दौरान सेक्टर में डिमांड ट्रेंड्स स्टेबल रहा
सफोला खाद्य तेलों में स्टॉक हटाने की वजह से घरेलू बिजनेस पर असर पड़ा
Q1 के दौरान सेक्टर में मांग में स्थिरता दिखी
Q1 में कंसो आय में लो सिंगल डिजिट की गिरावट
ग्रॉस मार्जिन में बढ़िया बढ़ोतरी का अनुमान दोनों YoY या QoQ
ऑपरेटिंग मार्जिन बढ़ने के चलते प्रॉफिट ग्रोथ डबल डिजिट में रहने का अनुमान
घरेलू वॉल्यूम में लो सिंगल डिजिट ग्रोथ (पैराशूट नारियल तेल के वॉल्यूम में मामूली गिरवाट)
सफोला खाद्य तेल में लो डबल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ
आनेवाली तिमाही में मांग में मजबूती की उम्मीद
अंतरराष्ट्रीय कारोबार में CC ग्रोथ हाई सिंगल डिजिट में
सफोला खाद्य तेल के भाव में YoY 30% की गिरावट
कंपनी को उम्मीद है कि आने वाली तिमाही में बढ़िया ग्रोथ रहेगा
कंपनी यहां से प्रमुख विकास मापदंडों में ऊपर की ओर बढ़ने को लेकर आश्वस्त है
बाहरी और आंतरिक कारणों (one time internal and external factors) की वजह से प्राइमरी वॉल्यूम ग्रोथ पर असर
Ujjivan Small Finance Bank Q1FY24 update
30 जून तक कुल डिपॉजिट 44% बढ़कर `26,655 Cr (YoY)
ग्रॉस लोन बुक 31% बढ़कर `25,346 Cr (YoY)
डिस्बर्समेंट्स 22% बढ़कर `5,280 Cr (YoY)
CASA 27% बढ़कर `6,550 Cr (YoY)
CASA रेश्यो 27.9% से घटकर 24.6% (YoY)
FORCE MOTORS LTD
जून में कुल प्रोडक्श 2,394 यूनिट vs 2237 up 7% (YoY)
जून में घरेलू बिक्री 2,431 यूनिट vs 1928 up 26.1%(YOY)
जून में कुल एक्सपोर्ट 440 यूनिट vs 73 up 503% (YOY)
Nazara Technology/On Mobile /Delta Corp
सूत्रों के हवाले से खबर
GST काउंसिल मीटिंग का एजेंडा ज़ी बिज़नेस के पास
11 जुलाई को GST काउंसिल की अहम बैठक होगी
GST काउंसिल बैठक में ऑनलाइन गेमिंग पर चर्चा होगी
कसीनो, हॉर्स रेसिंग पर GST समेत कई और अहम मुद्दे
✨आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 6, 2023
किन खबरों के दम पर रहेगा एक्शन?
जानिए #StocksInNews में...@ArmanNahar @Neha_1007 pic.twitter.com/0vz4mwMjHT
Piramal Enterprises
पीरामल एंटरप्राइजेज में कल ब्लॉकडील संभव
पीरामल एंटर. के 60 Lk शेयरों में ब्लॉकडील संभव
CMP से 2% तक डिस्काउंट पर डील संभव
FII इन्वेस्टर अपना हिस्सा बेच सकता है
Tata Power
कंपनी को स्मार्ट मीटरिंग प्रोजेक्ट को इम्प्लीमेंट करने के लिए 1744 करोड़ का आर्डर मिला
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड में स्मार्ट मीटरिंग प्रोजेक्ट को इम्प्लीमेंट करने के लिया मिला आर्डर
प्रोजेक्ट की समय अवधि 10 साल हे
यह परियोजना रायपुर क्षेत्र,छत्तीसगढ़ में संचालित की जाएगी
दिए गए क्षेत्र में 18.60 लाख मीटर स्थापित और रखरखाव करेगा
BOMBAY DYEING
कंपनी सेंट्रल मुंबई की जमीन ₹5000 Cr में बेचेगी
Hindustan Zinc
08 जुलाई को अंतरिम डिविडंड के विचार के लिए बोर्ड बैठक
रिकॉर्ड डेट 15 जुलाई
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:30 AM IST