शेयर बाजार के बड़े अपडेट्स; इन 10 शेयर में दिखेगा तगड़ा एक्शन, मिल सकता है बंपर मुनाफा
Market Top-10: शेयर बाजार में कमजोर गलोबल संकेतों के चलते जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. प्री-मार्केट के लिहाज से 10 शेयरों पर नजर रहेगी.
Market Top-10: शेयर बाजार में कमजोर गलोबल संकेतों के चलते जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. प्री-मार्केट के लिहाज से 10 शेयरों पर नजर रहेगी. इन शेयरों में RIL, Bata India, Yatharth Hospital, South Indian Bank, Repro India, NLC India, Piramal Pharma, Zydus Life, Finolex Cables, ACC, NYKAA, Trent समेत अन्य शेयर शामलि हैं.
1.RIL
22 अगस्त से FTSE Russell से बाहर होगा जियो फाइनेंशियल सर्विसेज
इंडेक्स पैसिव ट्रैकर्स से बिकवाली संभव: Nuvama
निफ्टी ट्रैकर्स से 2411 करोड़ की बिकवाली संभव
Morgan Stanley on RIL
Maintain Overweight
Target cut to 2821 from 3000
2.Bata India
Adidas के साथ पार्टनरशिप की खबर पर कंपनी की सफाई
भारत में स्ट्रैटेजिक करार के अवसर तलाशती रहती है
पिछले कुछ साल में कई ब्रांड के साथ स्ट्रैटेजिक करार किया
3.Yatharth Hospital
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जून तिमाही में मुनाफा 73% बढ़कर 19 cr
मार्जिन भी 23.4% से बढ़कर 26.4% हुई
आय में 40% की पॉजिटिव ग्रोथ
4.Nifty Next 50 में 29 सितंबर से बदलाव
ACC, नाएका, HDFC AMC इंडेक्स से बाहर होंगे
इंडस टावर्स, पेज इंडस्ट्रीज भी निफ्टी नेक्स्ट 50 से बाहर होंगे
PNB, TVS मोटर, ट्रेंट निफ्टी नेक्स्ट 50 में शामिल होंगे
जायडस लाइफ, श्रीराम फाइनेंस भी इंडेक्स में शामिल होंगे
5.South Indian Bank
RBI ने PR सेशाद्री को MD और CEO की नियुक्ति के लिए मंजूरी दी
1 अक्टूबर, 2023 से तीन वर्ष की अवधि के लिए नियुक्त
PR सेशाद्री थे सिटी बैंक के पूर्व MD
6.Repro India
माधुरी और मधुसूदन केला ने हिस्सेदारी बढ़ाई
17 अगस्त को बोर्ड की बैठक हुई
बैठक में नॉन प्रोमोटर्स को Rs 765/Sh के भाव पर 11.11 Lk शेयर जारी करने को मंजूरी
Madhusudan Kela की कंपनी Think India Opportunities Master Fund LP को 6 .53 लाख शेयर का preferential अलॉटमेंट किया गया
कंपनी में Madhusudan और Madhuri Kela का कुल हिस्सा 7 .8 % से ज्यादा होगा
7.NLC India
कंपनी ने राजस्थान ऊर्जा विकास निगम Ltd के साथ लॉन्ग टर्म पावर यूसेज एग्रीमेंट किया
राजस्थान में CPSU योजना के तहत 300 MW सौर ऊर्जा की सप्लाई करने के लिए किया एग्रीमेंट
8.Piramal Pharma
राइट इश्यू बंद हुआ, जिसे अच्छा रिस्पांस मिला
राइट इश्यू 1.27 गुना भरकर बंद
राइट इश्यू में 16.6 करोड़ शेयरों पर बोली मिली, जबकि इश्यू साइज 12.96 करोड़ शेयरों का था
9.Zydus Life
कंपनी को डोक्सेपीन टैबलेट 3,6 MG के लिए US FDA से अंतिम मंजूरी मिली
USA में सालाना बिक्री $4.34 करोड़ की है (करीब ~361 Cr)
10.Finolex Cables
ब्रोकरेज ने टारगेट बढ़ाया
Jefferies on Finolex Cables
Maintain Buy
Target raised to 1270 from 1025
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:14 AM IST