सरकार के एक फैसले से SpiceJet ने भरी ऊंची उड़ान, स्टॉक 9% चढ़ा, निवेशकों को 200 करोड़ से ज्यादा फायदा
SpiceJet Stock Price: स्पाइसजेट को सरकार की संशोधित ईसीएलजीएस के हिस्से के रूप में अतिरिक्त 1000 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसके बाद SpiceJet के शेयरों में तेजी आई.
स्पाइसजेट को ECLGS के तहत अतिरिक्त 1000 करोड़ रुपये का लोन मिलने की उम्मीद है. (File Photo)
स्पाइसजेट को ECLGS के तहत अतिरिक्त 1000 करोड़ रुपये का लोन मिलने की उम्मीद है. (File Photo)
SpiceJet Stock Price: बजट एयलाइन स्पाइजेट (SpiceJet) के स्टॉक में गुरुवार को 9 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. दरअसल, सरकार ने एयरलाइन इंडस्ट्री के लिए इमर्जेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम (ECLGS) के तहत लोन की सीमा 400 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1,500 करोड़ रुपये कर दिया है. स्पाइसजेट को सरकार की संशोधित ईसीएलजीएस के हिस्से के रूप में अतिरिक्त 1000 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसके बाद स्पाइटजेट के शेयरों में तेजी आई.
संशोधनों का उद्देश्य विमानन कंपनियों को मौजूदा लिक्विडिटी फ्लो की दिक्कतों से निपटने के लिए उचित ब्याज दरों पर जरूर गिरवी-मुक्त नकदी की सुविधा देना है. SpiceJet इस फंड से एयरलाइन को अपना बकाया चुकाने, समय पर पेमेंट करने और नए बोइंग 737 मैक्स विमानों को शामिल करने में मदद मिलेगी. इससे ऑपरेशनल इफिशिएंसी और कैश प्रॉफिटेबल ऑपरेशन को सपोर्ट मिलेगा.
घाटे में चल रही है एयरलाइन
FY23 की अप्रैल-जून तिमाही में एयरलाइन कंपनी का घाटा बढ़कर 789 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. SpiceJet को इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 729 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में कंपनी का घाटा 458 करोड़ रुपये था.
9% से ज्यादा बढ़ा शेयर, निवेशकों को 200 करोड़ का फायदा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्पाइसजेट को ECLGS के तहत अतिरिक्त 1000 करोड़ रुपये का लोन मिलने की उम्मीद है. इससे कारोबार के दौरान BSE पर शेयर 9 फीसदी चढ़कर 42 रुपये पर पहुंच गया. शेयर में तेजी से निवेशकों को 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ. 4 अक्टूबर 2022 को स्पाइसजेट का शेयर 38.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इसका मार्केट कैप 2,314 करोड़ रुपये था. आज शेयर 42 रुपये के भाव पर पहुंच गया, जिससे मार्केट कैप 213.75 करोड़ रुपये बढ़कर 2,527.75 करोड़ रुपये हो गया.
11:45 AM IST