12 महीने में ₹3500 का लेवल छुएगा ये Small Cap IT Stock, खरीद लें; 1 साल में मिला 90% रिटर्न
Small Cap IT Stocks to Buy: ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने नए अधिग्रहण के जरिए अपना विस्तार किया है. इसका पॉजिटिव असर होगा. बीते एक साल में यह 90 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है.
Small Cap IT Stocks to Buy
Small Cap IT Stocks to Buy
Small Cap IT Stocks to Buy: शेयर बाजार में आज (19 फरवरी) को तेजी के साथ कारोबार शुरू हुआ. बाजार की तेजी में कई शेयर लंबी अवधि के नजरिए से दमदार नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्ट ने स्मॉल कैप IT कंपनी मास्टेक (Mastek) को खरीदारी के लिए चुना है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने नए अधिग्रहण के जरिए अपना विस्तार किया है. इसका पॉजिटिव असर होगा. बीते एक साल में यह 90 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है.
Mastek Share Price: ₹3500 का लेवल करेगा टच
ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्ट ने मास्टेक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही 12 महीने के नजरिए से प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3500 रुपये रखा है. 16 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 3091 पर बंद हुआ था. इस तरह अगले 1 साल में यह शेयर 13-14 फीसदी का रिटर्न दे सकता है. बीते 5 कारोबारी सेशन में यह शेयर 10 फीसदी टूट चुका है.
बता दें आईटी सेक्टर की कंपनी मास्टेक लिमिटेड भारत, यूके, यूएस, मिडिल ईस्ट और एशिया पेसिफिक में डाटा, ऐप्स, क्लाउड सर्विसेस उपलब्ध कराती है. कंपनी के 40 से ज्यादा देशों में ग्राहक हैं और एक्टिव ग्राहकों की संख्या 400 से ज्यादा है.
Mastek: क्या है ब्रोकरेज की राय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि मास्टेक ने बीते 18 महीने में अपने बिजनेस को डायवर्सिफाई किया है. यूएस में कंपनी में बिजनेस का विस्तार किया है. कंपनी ने MST सॉल्यूशंस एंड बिजएनॉलिटिका का अधिग्रहण किया है. इस अधिग्रहण से कंपनी का यूएस से रेवेन्यू FY21 के 16.7 फीसदी से बढ़कर FY23 में 24.4 फीसदी हो गया. जबकि 9MFY24 में 28 फीसदी हो गया है. FY18-23 में यूएस रीजन से रेवेन्यू 16.1 फीसदी CAGR रहा जबकि FY21-23 के दौरान 41.6 फीसदी का CAGR हो गया. ब्रोकरेज का मानना है कि यूएस रीजन से कंपनी की ग्रोथ बनी रहेगी और ओवरआल रेवेन्यू में अच्छा कंट्रीब्यूशन होगा.
ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी बीते कुछ तिमाहियों में कंपनी को कई ऑर्डर मिले हैं. 12 महीने का ऑर्डर बैकलॉग है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी की रेवेन्यू और मार्जिन ग्रोथ दमदार रह सकती है. डॉलर टर्म में FY23-26 के दौरान रेवेन्यू CAGR 15.6 फीसदी और रुपये के टर्म में 17 फीसदी रह सकता है. कंपनी का EBITDA मार्जिन FY26 में 19 फीसदी हो सकता है, जोकि FY23 में 17.8 फीसदी है. वहीं FY23-26 के दौरान EBITDA और नेट प्रॉफिट क्रमश 19.7% व 18.7% CAGR रह सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:36 PM IST