पोर्टफोलियो को फौलाद बनाएंगे Shades of Steel! एक्सपर्ट की इन 4 स्टॉक्स पर Buy की सलाह, देखें 1 साल का टारगेट
SID Ki SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम 'शेड्स ऑफ स्टील' (Shades of Steel) लेकर आए हैं. उन्होंने इसमें 4 क्वालिटी शेयर Tata Steel, APL Apollo, SAIL और Surya Roshni को शामिल किया है.
(Representational)
(Representational)
SID Ki SIP: शेयर बाजार (Share Market) में लंबी अवधि का नजरिया निवेशकों को दमदार रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम 'शेड्स ऑफ स्टील' (Shades of Steel) है. उन्होंने इसमें 4 क्वालिटी शेयर Tata Steel, APL Apollo, SAIL और Surya Roshni को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, इस हफ्ते की थीम काफी मजबूत है. ये है शेड्स ऑफ स्टील. यह थीम स्टील और स्टील पाइप्स की कंपनियों के बारे में है. भारत की जीडीपी में स्टील इंडस्ट्री का 2 फीसदी योगदान है. भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है. घरेलू ग्रोथ मजबूत है. वित्त वर्ष 2023 में 13 फीसदी ग्रोथ (YoY) रही. रीयल्टी, इंफ्रास्ट्रक्चर और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से सेक्टर को बूस्ट मिला है.
सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, वित्त वर्ष 2024 इंडस्ट्री के लिए काफी बेहतर रहेगा. इसमें 8-10 फीसदी की मजबूत ग्रोथ देखने को मिल सकती है. 2030 में भारत की स्टील खपत 230 मिलियन टन हो सकता है. वित्त वर्ष 2022 में 134 मिलियन टन था. नेशनल इंफ्रा पाइपलाइन के अंतर्गत देशभर में 8500 प्रोजेक्ट इंफ्रा के चल रहे हैं. जिनमें स्टील कहीं न कहीं लगना है. सरकार की पीएलआई स्कीम भी स्टील प्रोडक्शन को फायदा देगी. साल 2020-30 में स्टील पाइप में 21 सीएजीआर ग्रोथ की उम्मीद है.
SID की SIP: Shades of Steel
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Tata Steel
लक्ष्य ₹132
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 30%
APL Apollo
लक्ष्य ₹1500
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 30%
SAIL
लक्ष्य ₹94
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 20%
Surya Roshni
लक्ष्य ₹941
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 20%
📌SID की SIP: क्यों चुनी 'शेड्स ऑफ स्टील' थीम
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 14, 2023
दमदार थीम वाले किन शेयरों में पैसा लगाएं?
⚡️सिद्धार्थ सेडानी के पसंदीदा शेयर जानिए #SIDKiSIP में..#stockstobuy #investment #StocksToBuy@AnilSinghvi_ @s_sedani05 @s_sedani05
🔴LIVE: https://t.co/sXTW9pFwbo pic.twitter.com/bLkfL1RdNv
12:22 PM IST