3-4 महीने में तगड़ी कमाई कराएंगे ये 4 दमदार शेयर, एक्सपर्ट ने 'मेटल बूस्टर्स' पर दिए टारगेट
SID Ki SIP Theme Stocks: जी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ दमदार शेयर 4 लेकर आए हैं.
SID Ki SIP
SID Ki SIP
SID Ki SIP Theme Stocks: भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में बुधवार (25 सितंबर) को उतार-चढ़ाव रहा. कारोबार के आखिर में अच्छी रिकवरी देखने को मिली. बाजार के इस उठापटक के बीच लॉन्ग टर्म में मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर अच्छा रिटर्न दिला सकते हैं. जी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर दमदार शेयर लेकर आए हैं.
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने इस बार की थीम 'मेटल बूस्टर्स' (Metal Boosters) चुनी है. उन्होंने इसमें 4 क्वॉलिटी स्टॉक Hindalco, JSPL, JSW Steel, Coal India को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 3-4 महीने के नजरिए से निवेश की सलाह है.
क्यों चुनीं Metal Boosters थीम
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, दुनियाभर में जिस तरह रेट कट का माहौल बना है. उस तरह ग्लोबल कमोडिटी पर थीम बननी चाहिए. इसलिए आज की थीम है मेटल बूस्टर्स. इनमें मेटल एंड माइनिंग स्पेस से चुनिंदा स्टॉक शामिल किए गए हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सेडानी का कहना है, स्टील इंडस्ट्री देश की जीडीपी में 2 फीसदी कंट्रीब्यूट करता है. दुनिया में भारत दूसरा सबसे बड़ा प्रोड्यूसर है. 8-10 फीसदी सीएजीआर है. चीन के राहत पैकेज से मेटल्स में ग्लोबल डिमांड बढ़ेगी. 2030-31 तक क्रूड स्टील क्षमता बढ़कर 300 एमटी करने का लक्ष्य है. सरकार ने इम्पोर्ट ड्यूटी में कटौती की है. सरकार का कैपेक्स दमदार है.
SID की SIP: Metal Boosters
Hindalco
लक्ष्य ₹800
एलोकेशन 25%
JSPL
लक्ष्य ₹1115
एलोकेशन 25%
JSW Steel
लक्ष्य ₹1080
एलोकेशन 25%
Coal India
लक्ष्य ₹545
एलोकेशन 25%
📌SID की SIP : सिद्धार्थ सेडानी ने क्यों चुनी ''Metal Boosters'' थीम?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 25, 2024
दमदार थीम वाले शेयरों में निवेश कैसे करें?
कौन से शेयर हैं आज के थीम में?
"सिद्धार्थ सेडानी के पसंदीदा शेयर – आपके निवेश के लिए जरूरी!"#SIDKiSIP #StockMarket #Investment #MetalStocks @s_sedani05 pic.twitter.com/SbN4fhznFJ
03:50 PM IST