सपोर्ट सिस्टम के ये 4 शेयर फर्राटे से कराएंगे कमाई, एक्सपर्ट ने 1 साल के लिए दिया टारगेट
SID Ki SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते 'सपोर्ट सिस्टम' (Support System) थीम लेकर आए हैं. उन्होंने इसमें 4 क्वालिटी शेयर CIE Automotive, Sona BLW, Gabriel India, UNO Minda को शामिल किया है.
SID Ki SIP: शेयर बाजार (Share Market) में लंबी अवधि का नजरिया निवेशकों को दमदार रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम 'सपोर्ट सिस्टम' (Support System) है. उन्होंने इसमें 4 क्वालिटी शेयर CIE Automotive, Sona BLW, Gabriel India, UNO Minda को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, आज की थीम बहुत रोचक है. उसका नाम है 'सपोर्ट सिस्टम'. यह सपोर्ट सिस्टम पूरे ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (OEMs) को सपोर्ट करता है. यानी, यह ऑटो कम्पोनेंट और ऑटो एन्सिलरीज है. देश की जीडीपी में ऑटो कम्पोनेंट इंडस्ट्री का 2.5 फीसदी हिस्सा है. डायरेक्ट, इनडायरेक्ट रूप से करीब 30 लाख लोगों को इसमें रोजगार मिला है. FY16 में 36 अरब डॉलर की इंडस्ट्री आज 60 अरब डॉलर की इंडस्ट्री हो चुकी है. मल्टी ईयर ग्रोथ साइकिल में है. पैसेंजर व्हीकल 9-10 फीसदी ग्रो हो सकते हैं. प्रीमियम सेगमेंट की बाइक आ रही हैं. इसका सपोर्ट सिस्टम ऑटो कंपोनेट सेक्टर से आएगा.
SID की SIP: Support System
CIE Automotive
लक्ष्य ₹635
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 30%
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Sona BLW
लक्ष्य ₹680
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 30%
Gabriel India
लक्ष्य ₹240
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 20%
UNO Minda
लक्ष्य ₹610
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 20%
📌SID की SIP: सिद्धार्थ सेडानी ने क्यों चुनी 'सपोर्ट सिस्टम थीम' ?
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 12, 2023
दमदार थीम वाले किन शेयरों में पैसा लगाएं?
सिद्धार्थ सेडानी के पसंदीदा शेयर, जानिए #SIDKiSIP में...#StocksToBuy #StockMarket #investment @s_sedani05 @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/P4LplZEpOH
01:33 PM IST