निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी! मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली ये कंपनी ला रही बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट का किया ऐलान
Bonus share Issue: अक्टूबर का महीना है, यानी कि कंपनियां अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे पेश करेंगी. इस दौरान एक मल्टीबैगर स्टॉक वाली भी कंपनी है, जो बोनस शेयर का ऐलान करने वाली है.
Bonus share Issue: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां समय-समय पर निवेशकों को डिविडेंड और बोनस शेयर का फायदा देती है. ऐसा तब होता है, जब कंपनी अपने तिमाही नतीजे पेश करती हैं और इस दौरान निवेशकों के लिए खुशखबरी जारी करती हैं. वैसे तो तिमाही नतीजे पेश करने का समय आ गया है. बता दें कि अक्टूबर के महीने कंपनियां दूसरी तिमाही यानी कि जुलाई-सितंबर के बीच के तिमाही नतीजे पेश करती है. इसी सिलसिले में अब Shivalik Bimetal Controls लिमिटेड भी अपने निवेशकों को बोनस शेयर जारी कर सकती है. कंपनी ने बीएसई यानी कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में इस बात की जानकारी दी है. बता दें कि कंपनी ने अपने बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है.
कितना और कब मिलेगा बोनस शेयर
BSE की वेबसाइट पर मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने 2:1 के बोनस शेयर का ऐलान किया है. यानी कि कंपनी के शेयरों में पैसा लगाने वाले निवेशकों को हर 2 शेयरों पर 1 शेयर बोनस के तौर पर मिलेगा. कंपनी ने अपने बोनस शेयर के लिए 13 अक्टूबर 2022 को रिकॉर्ड डेट तय करने का भी ऐलान किया है.
TRENDING NOW
इसका मतलब ये हुआ कि 13 अक्टूबर तक जिस निवेशक के पास ही कंपनी के कम से कम 2 शेयर होंगे, उन्हें ही इस बोनस शेयर का फायदा मिलेगा. बता दें कि बोनस शेयर से मोटे तौर पर शेयरों की संख्या बढ़ती है लेकिन वैल्युएशन कम हो जाती है.
कंपनी के शेयर ने किया कैसा प्रदर्शन
बता दें कि पिछले 1 महीने में कंपनी के शेयर का भाव 630 रुपए से बढ़कर 740 रुपए जा पहुंचा है. इसका मतलब ये है कि पिछले 1 महीने में कंपनी के शेयरों में 17 फीसदी का उछाल देखा गया है. इसके अलावा 6 महीने के प्रदर्शन की बात करें तो इस दौरान कंपनी के शेयर ने 45 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.
ये शेयर एक तरह से मल्टीबैगर स्टॉक भी रहा है क्योंकि 1 साल पहले कंपनी के शेयर का भाव 272 रुपए था जो कि 1 साल में बढ़कर 740 रुपए हो गया है. यानी कि पिछले 1 साल में कंपनी के शेयर ने 175 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.
01:07 PM IST