Sharekhan के 5 दमदार स्टॉक पिक्स, खरीद लें; मिल सकता है 26% तक रिटर्न
Top-5 Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने अगले एक साल के लिए 5 शेयरों को फंडामेंटल पिक बनाया है. इन स्टॉक्स में Power Grid, Grasim Industries, Ramco Cements, Wonderla Holidays, Gabriel India शामिल हैं.
Sharekhan Top 5 Stocks pick
Sharekhan Top 5 Stocks pick
Top-5 Stocks to Buy: विदेशी बाजारों से मिलेजुले सेंटीमेंट्स हैं. US में मिला-जुला कारोबार रहा. अमेरिकी बाजार लाइफ हाई पर पहुंच गए. 125 अंक उछलकर Dow ने फिर नया रिकॉर्ड बनाया. Nasdaq और S&P 500 में हल्की मुनाफावसूली देखने को मिली. चुनिंदा IT दिग्गजों में गिरावट का असर रहा. इसका असर घरेलू बाजारों पर होगा. इससे पहले, सोमवार को सेंसेक्स 523 अंक नीचे 71,072 पर बंद हुआ था.
घरेलू बाजार में कंपनियों के तीसरी तिमाही (Q3FY24) भी आ रहे हैं. अच्छे नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस कुछ चुनिंदा शेयरों में निवेश की सलाह दे रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने अगले एक साल के लिए 5 शेयरों को फंडामेंटल पिक बनाया है. इन स्टॉक्स में Power Grid, Grasim Industries, Ramco Cements, Wonderla Holidays, Gabriel India शामिल हैं. निवेशकों को 26 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है.
Power Grid
Power Grid के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 320 रुपये है. 12 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 270 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 18 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Grasim Industries
Grasim Industries के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2600 रुपये है. 12 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 2140 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 22 सदी रिटर्न मिल सकता है.
Ramco Cements
Ramco Cements के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1110 रुपये है. 12 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 883 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 26 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Wonderla Holidays
Wonderla Holidays के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1085 रुपये है. 12 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 858 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 26 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Gabriel India
Gabriel India स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 433 रुपये है. 12 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 353 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 23 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:52 AM IST