Sharekhan इन 5 स्टॉक्स पर बुलिश, 1 साल में मिल सकता है 30% तक रिटर्न; खरीदें
Top-5 Stocks to Buy: शेयरखान (Sharekhan) ने खरीदारी के लिए 5 क्वॉलिटी शेयर NMDC, Lumax Auto, Kajaria Ceramics, Kotak Bank, ITC को चुना है. ब्रोकरेज का कहना है कि निवेशकों को अगले एक साल में इन स्टॉक्स में 30 फीसदी तक का शानदार रिटर्न मिल सकता है.
Sharekhan 5 top stocks pick
Sharekhan 5 top stocks pick
Top-5 Stocks to Buy: ग्लोबल संकेत कमजोर हैं. ईरान-इजरायल के बीच संघर्ष शुरू होने का असर दुनियाभर के बाजारों में देखा जा रहा है. अमेरिकी और एशियाई बाजारों में कमजोरी है. इसका असर भारतीय शेयर बाजारों पर देखने को मिलेगा. हालांकि, मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों में लंबी अवधि का नजरिया बना कर चलें तो इनमें अच्छी पैसा बन सकता है. बेहतर आउटलुक के दम पर ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने खरीदारी के लिए 5 क्वॉलिटी शेयर NMDC, Lumax Auto, Kajaria Ceramics, Kotak Bank, ITC को चुना है. ब्रोकरेज का कहना है कि निवेशकों को अगले एक साल में इन स्टॉक्स में 30 फीसदी तक का शानदार रिटर्न मिल सकता है.
NMDC
NMDC स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 290 रुपये है. 12 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 238 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 22 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Lumax Auto
Lumax Auto के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 540 रुपये है. 12 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 466 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 16 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
TRENDING NOW
Kajaria Ceramics
Kajaria Ceramics के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1600 रुपये है. 12 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 1,235 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 30 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Kotak Bank
Kotak Bank के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2250 रुपये है. 12 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 1,813 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 24 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
ITC
ITC स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 515 रुपये है. 12 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 430 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 20 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:44 AM IST