SBI Stock to Buy: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक के शेयर पर खरीदारी की राय, मिलेगा बंपर प्रॉफिट- नोट कर लें TGT
SBI Stock to Buy: सितंबर तिमाही में बैंक के प्रदर्शन ने कई दिग्गज कंपनियों को पीछे छोड़ दिया. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक शेयर मौजूदा स्तरों से उड़ान भर सकता है. ऐसे में अगर निवेशक शेयर पर दांव लगाते हैं तो अच्छा प्रॉफिट मिल सकता है.
Top Stock to Buy: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बीते हफ्ते में बाजार के प्रमुख इंडेक्स एक फीसदी फिसल गए. ऐसे में बाजार में तगड़े मुनाफे की तलाश खत्म हो सकती है. क्योंकि घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने सरकारी बैंकिंग सेक्टर से एक क्वालिटी शेयर पर खरीदारी की राय दी है. शेयर का नाम SBI है, जो देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है. सितंबर तिमाही में बैंक के प्रदर्शन ने कई दिग्गज कंपनियों को पीछे छोड़ दिया. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक शेयर मौजूदा स्तरों से उड़ान भर सकता है. ऐसे में अगर निवेशक शेयर पर दांव लगाते हैं तो अच्छा प्रॉफिट मिल सकता है.
शेयर छुएगा ₹700 का स्तर
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक SBI का शेयर आने वाले दिनों में 700 रुपए का स्तर छू सकता है. यानी मौजूदा स्तरों से 10 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है. क्योंकि जुलाई से सितंबर के दौरान बैंक का मुनाफा पिछले की तुलना में 74 फीसदी बढ़ा है. यानी बैंक को दूसरी तिमाही में 13265 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है. इसकी बड़ी वजह प्रोविजंस में कमी और मार्जिन में बढ़ोतरी रही.
ग्रोथ मोमेंटम बरकरार रहेगा
दूसरी तिमाही में SBI की ब्याज से कमाई यानी NII सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़ी. मार्जिन भी तिमाही आधार पर 30 बेसिस पॉइंट्स बढ़कर 3.3 फीसदी हो गई. इसके अलावा लोन ग्रोथ में मजबूती बरकरार है. इसमें रिटेल लोन और कॉरपोरेट सेगमेंट सुधार अहम हैं. ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक FY23 में भी ग्रोथ मोमेंटम बरकरार रहेगा और यह 14 से 16 फीसदी तक रह सकती है.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
लॉर्ज कैप स्टॉक्स में सस्ते वैल्युएशन वाला शेयर
शेयर का वैल्युएशन भी काफी सस्ता है. रिपोर्ट के मुताबिक SBI चुनिंदा लार्ज कैप स्टॉक्स में शामिल है जिसका वैल्युएशन 1.4X पर है. जबकि FY22-24 के लिए अर्निंग CAGR करीब 32 फीसदी रहने का अनुमान है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:05 PM IST