डिविडेंड वाला शेयर: 25% कमाई कराने के बाद अब 34% का तगड़ा रिटर्न देने को तैयार, किसने कहा खरीद लो?
Stock to Buy: कमाई वाले शेयर की तलाश हमेशा निवेशकों को रहती है. लेकिन, कौन से शेयर में पैसा लगाएं या कौन सा शेयर डिविडेंड के जरिए कमाई कराने का दम रखता है, ये चुनना थोड़ा मुश्किल है. लेकिन, ब्रोकरेज फर्म आपको ऐसे शेयर चुनने में मदद करते हैं, जो तगड़ा रिटर्न देने की ताकत रखते हैं.
कमाई वाले शेयर की तलाश हमेशा निवेशकों को रहती है. लेकिन, कौन से शेयर में पैसा लगाएं या कौन सा शेयर डिविडेंड के जरिए कमाई कराने का दम रखता है, ये चुनना थोड़ा मुश्किल है. लेकिन, ब्रोकरेज फर्म आपको ऐसे शेयर चुनने में मदद करते हैं, जो तगड़ा रिटर्न देने की ताकत रखते हैं. शेयर बाजार में इन दिनों काफी हलचल है. ग्लोबल बाजारों में भी उठापटक मची है. ऐसे में आपके पास भी पोर्टफोलियो चमकाने का मौका है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने इंश्योरेंस सेक्टर से दमदार फंडामेंटल वाले शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग बरकरार रखा है. ब्रोकरेज ने SBI Life Share पर बुलिश है. खास बात यह है कि शेयर हाल ही में अपने शेयर होल्डर्स को डिविडेंड के जरिए 25% की कमाई कराई है.
कहां तक जा सकता है SBI Life का शेयर?
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक SBI LIFE INSURANCE का शेयर 1450 रुपए के स्तर तक जाएगा. पहले शेयर पर 1630 रुपए का टारगेट दिया था. बाजार में लौटी मजबूती में शेयर आने वाले दिनों में निवेशकों को 34% तक का रिटर्न दे सकता है. शेयर मार्केट में लौटी तेजी से इंश्योरेंस सेक्टर के इस शेयर को भी फायदा मिलेगा. हालांकि, BSE पर गुरुवार को शेयर हल्की कमजोरी के साथ 1061.45 रुपए के भाव पर बंद हुआ है.
SBI लाइफ इंश्योरेंस शेयर का प्रदर्शन
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
NSE पर शेयर हल्की कमजोरी के साथ 1,065 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. शेयर महीनेभर में 7 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. शेयर का प्रदर्शन 6 महीने में और भी निगेटिव है, जोकि 18% है. इसी तरह सालभर में भी स्टॉक रिटर्न निगेटिव है.
शेयर बाजार का हाल
शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई. सेंसेक्स 78 अंकों की मजबूती के साथ 57,634 पर बंद हुआ है. इसी तरह निफ्टी भी 13 अंक ऊपर 16,985 पर बंद क्लोज हुआ है. इससे पहले मार्केट में दिनभर उतार-चढ़ाव देखने को मिला. लेकिन यूरोप के शेयरों की मजबूत शुरुआत से बाजार में निचले स्तरों से मजबूत रिकवरी देखने को मिली. इंट्राडे में सेंसेक्स 57,158 के निचले स्तरों पर भी फिसल गया था. BSE सेंसेक्स में शामिल 30 में से 17 शेयरों में तेजी दर्ज की गई. इंडेक्स में नेस्ले इंडिया का शेयर 2.5% ऊपर बंद हुआ है.
SBI Life Dividend
BSE पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, SBI Life Insurance ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 25 फीसदी यानी प्रति शेयर 2.5 रुपए के डिविडेंड (SBI Life Dividend Amount) का ऐलान किया है. रिकॉर्ड डेट आज यानी 16 मार्च था. चालू वित्त वर्ष यानी 2022-23 के लिए कंपनी की तरफ से यह पहला डिविडेंड जारी किया गया है. इससे पहले कंपनी ने मार्च 2022 में 20 फीसदी यानी प्रति शेयर 2 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:26 PM IST