SBI Cards: Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने घटाया टारगेट, शेयर 6.7% टूटा, निवेशकों के डूबे 5400 करोड़ रुपए
SBI Cards Stock Price: कई ब्रोकरेज ने एसबीआई कार्ड्स के शेयर के टारगेट प्राइस घटा दिए हैं, जिससे कारोबार दौरान शेयर 6.7 फीसदी गिरकर 800 रुपये पर आ गया. सितंबर तिमाही में क्रेडिट कार्ड कंपनी का मुनाफा 52 फीसदी बढ़ा है.
SBI Cards Stock Price: एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट्स सर्विसेज (SBI Cards and Payment Services) के शेयरों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेज गिरावट आई. दरअसल, कई ब्रोकरेज द्वारा क्रेडिट कार्ड फर्म के शेयर का टारगेट प्राइस घटाए जाने की वजह से शेयर में गिरावट आई है. कारोबार दौरान शेयर 6.7 फीसदी गिरकर 800 रुपये पर आ गया. कंपनी द्वारा जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित करने के एक दिन बाद एसबीआई कार्ड्स (SBI Cards) में सेंटीमेंट गिरा. सितंबर 2022 तिमाही में उसने 525.6 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जो सालाना आधार पर 52.3% बढ़ा.
कैसे रहे SBI कार्ड्स के नतीजे?
चालू वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट्स का नतीजा मिलाजुला रहा. मुनाफा 52.3% बढ़कर 525.6 करोड़ रुपये रहा. NII 21.5% चढ़कर 1116.8 करोड़ रुपये. ग्रॉस एनपीए 2.24 फीसदी से घटकर 2.14 फीसदी रहा.
निवेशकों के डूबे 5400 करोड़ से ज्यादा
SBI Cards के शेयर में बड़ी गिरावट से निवेशकों को तगड़ा झटका है. एक झटके में उनकी दौलत 5400 करोड़ रुपए से ज्यादा घट गई. 27 अक्टूबर 2022 को शेयर 857.60 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. इस भाव पर एसबीआई कार्ड का मार्केट कैप 80,900.79 करोड़ रुपये था. आज इंट्रा-डे में शेयर 800 रुपए के निचले स्तर पर आ गया. जिससे इसका मार्केट कैप 5,433.64 करोड़ रुपए कम होकर 75,467.15 करोड़ रुपये हो गया.
SBI Cards पर ग्लोबल ब्रोकरेज की सलाह
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA, JP Morgan, Credit Suisse और Goldman Sach ने इस शेयर पर अपने टारगेट घटाए हैं. CLSA और गोल्डमैन सैक्स ने स्टॉक पर 'Sell' रेटिंग दी है, जबकि जेपी मॉर्गन ने न्यूट्रल रेटिंग दी है. वहीं मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट तो क्रेडिट सुईस ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग बरकरार रखी है.
CLSA- ब्रोकिंग फर्म सीएलएसए ने SBI Cards & Payments में बिक्री की सलाह दी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 830 रुपए से घटाकर 785 रुपए का किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि ग्रोथ हेल्दी है लेकिन NIMs पर दोहरी मार पड़ी है. खर्च हेल्दी है लेकिन मार्केट शेयर गिरा है, रिवॉल्वर शेयर आश्चर्यजनक रूप से नीचे है. ओपेक्स 8% अनुमान से ऊपर है जबकि क्रेडिट कॉस्ट निगेविट आश्चर्यजनक है. अनुमान में 3-5% की कटौती की.
JP Morgan- ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने एसबीआई कार्ड्स में Sell की रेटिंग दी है. उसने शेयर का टारगेट प्राइस 1250 रुपए से घटाकर 900 रुपए कर दिया है.
Goldman Sachs- ब्रोकिंग फर्म गोल्डमैन सैक्स ने SBI कार्ड्स पर बिकवाली की सलाह दी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 742 रुपए से घटाकर 700 रुपए कर दिया है. उसका कहना है कि कोर पर इन लाइन लेकिन हायर प्रोविजन पर PAT से चूक गया.
Morgan Stanley- मॉर्गन स्टैनली ने एसबीआई कार्ड्स पर ओवरवेट की रेटिंग बनाए रखी है. ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस 1100 रुपये प्रति शेयर रखा है.
Credit Suisse- क्रेडिट सुईस ने क्रेडिट कार्ड फर्म पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग बरकरार रखी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 1150 रुपए से घटाकर 108 रुपए कर दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स पर सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दिया गया है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला लेने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:34 PM IST