₹95 के शेयर पर डबल अपग्रेड के साथ BUY की सलाह, ब्रोकरेज ने दिया यह बड़ा टारगेट; 3 महीने में दिया 40% रिटर्न
Samvardhana Motherson share price: यह शेयर 95 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. जेफरीज ने इस स्टॉक के लिए रेटिंग को डबल अपग्रेड कर BUY की सलाह दी है. जानिए ब्रोकरेज का नया टारगेट क्या है.
Samvardhana Motherson share price: ऑटो एंशिलियरी कंपनी संवर्धन मदरसन का शेयर गुरुवार को 2 फीसदी की तेजी के साथ 95 रुपए के स्तर पर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 97 रुपए के स्तर तक पहुंचा जो 52 वीक का नया हाई है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस स्टॉक की रेटिंग को डबल अपग्रेड किया और BUY की सलाह दी है. पुराने टारगेट को करीब 65 फीसदी बढ़ाकर नया टारगेट दिया है. अगर आप इस स्टॉक में निवेशित हैं या फिर निवेश की योजना बना रहे हैं तो जानिए ब्रोकरेज ने आउटलुक को लेकर क्या कहा है.
Samvardhana Motherson
जापान में एक्विजिशन के बाद से इस स्टॉक (Samvardhana Motherson) में शानदार तेजी है. बीते एक महीने में इस शेयर में 12.35 फीसदी और तीन महीने में करीब 40 फीसदी का उछाल आया है. जेफरीज ने इस स्टॉक की रेटिंग को HOLD से अपग्रेड कर BUY की सलाह दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि चार साल बाद अब इस कंपनी का आउटलुक मजबूत दिख रहा है.
#SamvardhanaMotherson पर #Jefferies का डबल अपग्रेड
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 13, 2023
7 सत्र में 14% उछला संवर्धन मदरसन
Hold से #DoubleUpgrades कर Buy की राय
जानिए पूरी डिटेल्स इस वीडियो में .....@KushalGupta44
Zee Business LIVE : https://t.co/AkpJgjCl5z pic.twitter.com/BWlo9X9iJQ
Samvardhana Motherson sumi Share Target Price
जेफरीज ने टारगेट प्राइस (Samvardhana Motherson sumi Share Target Price) को 70 रुपए से बढ़ाकर 115 रुपए कर दिया है. यह करीब 65 फीसदी का उछाल है. हालांकि, करेंट लेवल से टारगेट प्राइस 21 फीसदी से ज्यादा है. FY2023 से FY2023 के बीच EBITDA डबल और अर्निंग पर शेयर 3 गुणा होने का अनुमान लगाया गया है.
Yachio 4W कारोबार को खरीदा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने होंडा मोटर से Yachio 4W कारोबार खरीदा. इससे कंपनी के प्रदर्शन में अच्छे सुधार की उम्मीद है. ब्रोकरेज ने कहा कि इस अधिग्रहण के कारण Samvardhana Motherson इंटरनेशनल मार्जिन के साथ-साथ EPS में सुधार आएगा. यही वजह है कि रेटिंग को डबल अपग्रेड किया गया है.
Samvardhana Motherson International
एक्सपर्ट्स का कहना है कि स्टॉक (Samvardhana Motherson International Share Price) ने बीते कुछ महीनों में अच्छी तेजी दिखाई है. आने वाले में समय में और तेजी से इनकार नहीं किया जा सकता है. हालांकि, 52 वीक के हाई पर होने के कारण प्रॉफिट बुकिंग संभव है. ऐसे में एक्सपर्ट की राय पुराने निवेशकों को होल्ड करने और नए निवेशकों को थोड़ा इंतजार करने की है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:58 PM IST